ताजा समाचार

इस दिन लगेगा इस साल का पहला सूर्य ग्रहण

सत्य खबर ,नई दिल्‍ली।

इस साल होली पर चंद्र ग्रहण लगा था, जो कि भारत में नहीं दिखाई दिया था इसी वजह से ग्रहण के नियमों का पालन भारत में नहीं किया गया. अब कुछ ही दिन में साल का पहला सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है. यह सूर्य ग्रहण नवरात्रि से पहले लगने वाला है. धार्मिक और ज्योतिष रूप से ग्रहण को काफी महत्वपूर्ण माना जाता है लेकिन इसे अशुभ माना गया है. ऐसे में आइए जानते हैं साल का पहला सूर्य ग्रहण कब लगने वाला है और कहां-कहां दिखेगा.

कब लगेगा अप्रैल 2024 का सूर्य ग्रहण (Surya grahan 2024 kab hai)

साल का पहला सूर्य ग्रहण 8 और 9 अप्रैल की बीच रात को लगने वाला है. यह सूर्य ग्रहण 8 अप्रैल को रात 9 बजकर 12 मिनट से शुरू होकर देर रात 2 बजकर 22 मिनट तक रहेगा. सूतक काल ग्रहण लगने से 12 घंटे पहले ही शुरू हो जाता है लेकिन चंद्र ग्रहण की तरह ही यह सूर्य ग्रहण भी भारत में नहीं दिखेगा जिसके चलते ग्रहण का कोई भी नियम भारत में लागू नहीं होगा.

Manish Sisodia का PM मोदी से तीखा सवाल—आखिर क्यों हुआ पाकिस्तान से अचानक संघर्षविराम?
Manish Sisodia का PM मोदी से तीखा सवाल—आखिर क्यों हुआ पाकिस्तान से अचानक संघर्षविराम?

कहां-कहां दिखाई देगा अप्रैल का सूर्य ग्रहण? (Surya grahan 2024 kaha dikhega)

साल 2024 का पहला सूर्य ग्रहण भारत के अलावा कनाडा, मेक्सिको, यूनाइटेड स्टेट्स, कोलंबिया, कोस्टारिका, अरूबा, बर्मुडा, करेबियन नीदरलैंड, क्यूबा, डोमिनिका, रूस, पोर्तो रिको, ग्रीनलैंड, आयरलैंड, आइसलैंड, जमाइका, नॉर्वे, पनामा, निकारगुआ, सैंट मार्टिन, स्पेन समेत दुनिया की कई जगहों पर दिखाई देने वाला है. हालांकि 8 अप्रैल 2024 को लगने वाला सूर्य ग्रहण भारत में नहीं दिखाई देगा इसलिए इस ग्रहण का कोई भी नियम लागू नहीं होगा.

सूर्य ग्रहण का ज्योतिष से संबंध

पंचांग के अनुसार चैत्र मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि के अगले दिन चैत्र अमावस्या पड़ती है. इस साल 8 अप्रैल को चैत्र अमावस्या है और 9 अप्रैल से चैत्र नवरात्रि की शुरुआत हो रही है. ज्योतिष के अनुसार ग्रहण के समय कोई भी मांगलिक कार्य करने की मनाही होती है. इसके अलावा सूतक काल के दौरान भी हर शुभ काम की मनाही होती है. ऐसा कहा जाता है कि ग्रहण के दौरान राहु-केतु का प्रभाव बढ़ जाता है. इसलिए इस दौरान कोई भी मांगलिक कार्य करने से बचें.

IPL 2025 new schedule: नए शेड्यूल ने बदला खेल का नक्शा! फाइनल की तारीख ने बढ़ाई धड़कनें
IPL 2025 new schedule: नए शेड्यूल ने बदला खेल का नक्शा! फाइनल की तारीख ने बढ़ाई धड़कनें

सूर्य ग्रहण राशियों पर प्रभाव

साल के पहले सूर्य ग्रहण का असर सभी 12 राशियों पर पडे़गा. हालांकि वृषभ, मिथुन, सिंह राशि के जातकों के लिए शुभ होने वाला है तो वहीं, मेष, तुला और कुंभ राशि के लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है.

Back to top button