हरियाणा

नाबालिग की फोटो वायरल की धमकी देकर करीब 80 लाख रुपए दोस्तों के खातों में ट्रांसफर केस में 03 दबौचे।

सत्य ख़बर, गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज:

Sonipat News: सोनीपत ITI में छात्र समूहों के बीच हुई झड़प, दो छात्र हुए चाकू से घायल
Sonipat News: सोनीपत ITI में छात्र समूहों के बीच हुई झड़प, दो छात्र हुए चाकू से घायल

गुरुग्राम पुलिस ने सेक्टर 10 थाना क्षेत्र में एक बुजुर्ग महिला की शिकायत पर उसकी नाबालिग पोती की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर एक करोड रुपए अपने दोस्तों में खाता में ट्रांसफर करा कर अवैध वसूली व धोखाधड़ी करने के आरोप में तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीते 21 दिसंबर को पुलिस थाना सैक्टर-10, गुरुग्राम में एक महिला ने लिखित शिकायत के माध्यम से बतलाया कि इसके बैंक खाते में इनकी जमीन के रुपए आए थे। इसके बैंक खाता की ऑनलाईन बैंकिंग को इसकी 15 वर्ष की पोती चलाती है। कुछ युवकों द्वारा इसकी 15 वर्षीय पोती को फोटो वायरल करने की धमकी देकर/ब्लैकमेल करके इसके खाते से करीब 80 लाख रुपए ट्रांसफर करवा लिए। इस शिकायत पर थाना सैक्टर-10, गुरुग्राम में संबंधित धाराओं के तहत छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था।
जिसपर कार्रवाई करते हुए पुलिस थाना सैक्टर-10 की पुलिस टीम ने 03 आरोपियों को गुरुग्राम से काबू किया है। जिनकी पहचान कुशा निवासी हयातपुर (गुरुग्राम), सुमित कटारिया निवासी हयातपुर (गुरुग्राम) और सुमित तंवर निवासी खुडाना जिला महेंद्रगढ़ के रूप में हुई है।
पुलिस ने आगामी पूछताछ व बरामदगी के लिए आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश करके 04 दिन के पुलिस हिरासत रिमांड पर लिया गया है। पुलिस टीम द्वारा अभियोग में नियमानुसार आगामी कार्यवाही की जा रही है। वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अभी इस मामले में अमित,कुशाल और आदित्य की तलाश कर रही है। वहीं वसूली के इस मामले में पुलिस करीब 80 लाख का मामला बता रही है, जबकि यह मामला एक करोड़ से भी ऊपर का बताया जा रहा है। इस अवैध वसूली के मामले में यह भी चर्चाएं चल रही है कि इसमें बुजुर्ग महिला के ऊपर समझौता करने का भी रिश्तेदारों का दबाव पुलिस डलवा रही है। पीड़ित महिला के मकान पर भी लोगों का लगातार आना जाना लग रहा है। जिससे बुजुर्ग महिला काफी मानसिक तनाव से गुजर रही है।

Haryana DGP का बड़ा कदम, अली खान के खिलाफ FIR की जांच को लेकर बनी विशेष टीम
Haryana DGP का बड़ा कदम, अली खान के खिलाफ FIR की जांच को लेकर बनी विशेष टीम

Back to top button