हरियाणा सडक़ हादसे में गई तीन युवकों की जान, दो सगे भाई
सत्य खबर, जींद ।
जींद के सफीदों क्षेत्र के मुआना में बाइक और ट्रैक्टर-ट्राली की टक्कर में दो सगे भाईयों समेत तीन युवकों की मौत हो गई। तीनों मृतक युवक एक ही परिवार से संबंध रखते हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सफीदों अस्पताल भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार, अंटा गांव के नसीम (23), नजीम (18) तथा साहिल (19) गांव मुआना स्थित एक हैचरी में काम करते थे। नसीम और नसीम सगे भाई थे। तीनों की नाइट शिफ्ट रहती थी। रोजाना की तरह शुक्रवार की देर रात तीनों बाइक पर सवार होकर ड्यूटी पर जा रहे थे। रास्ते में हैचरी के पास एक ट्रैक्टर-ट्रॉली रिपर के साथ उनकी बाइक के आगे-आगे जा रहा था कि तभी ट्रैक्टर-ट्रॉली ने एकदम से कट मारा और पीछे आ रही युवकों की बाइक उसकी चपेट में आ गई। चपेट में आते ही तीनों युवक बुरी तरह से घायल हो गए। जिनमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्यों की कुछ समय बाद मौत हो गई। घटनास्थल पर काफी तादाद में लोग जमा हो गए। किसी ने मामले की सूचना उनके परिजनों को दी। सूचना पाकर गांव अंटा से परिजन गांव मुआना पहुंचे। उधर, पुलिस ने तीनों शवों को अपने कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल में पहुंचाया। उसके बाद शनिवार सुबह फिर से काफी तादाद में ग्रामीण, परिजन और पुलिस मुआना स्थित हैचरी में पहुंचे। ग्रामीणों और परिजनों का आरोप था कि हैचरी में खड़े ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आकर तीनों युवकों की मौत हुई है। ट्रॉली के पीछे खून के काफी निशान है और शरीर का एक अंग भी कटकर भी उसमें उलझा हुआ है। पुलिस आवश्यक कार्रवाई कर रही थी।
सदर थाना प्रभारी आत्मा राम का कहना है कि रात्रि को घटना की सूचना मिली थी, जिसके बाद घटनास्थल का निरीक्षण किया गया था। तीनों शवों को कब्जे में लेकर सफीदों के नागरिक अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया था। सुबह परिजनों ने एक ट्रैक्टर-ट्रॉली व रिपर पर शक जाहिर करते हुए दोबारा घटनास्थल पर बुलवाया था। जहां पर ने एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया गया है। बयान के आधार पर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। फिलहाल जांच जारी है। तीनों युवक किसी तरह से मजदूरी करके परिवार का पालन पोषण कर रहे थे। मृतक नसीम और नजीम के बीच के भाई रसीद ने बताया कि नसीम की शादी अभी दो साल पहले ही हुई थी। शादी के बाद अभी परिवार में 8 माह पहले लड़का होने पर खुशी हुई थी। नसीम व नजीम दोनों भाई ही परिवार का हैचरी में काम करके पालन-पोषण कर रहे थे। हमारे माता-पिता भी मजदूरी करते हैं। ऐसे में दोनों भाईयों की मौत के बाद परिवार पर गम का पहाड़ टूट पड़ा है और नसीम की पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है।
वहीं मृतक साहिल के भाई शोएब ने बताया कि जब वे हैचरी में नहीं पहुंचे तो हैचरी मालिक का फोन उसके पास आया, तो उसने तुरंत अपने भाई साहिल के पास फोन किया तो उसका फोन किसी अज्ञात राहगीर द्वारा उठाया गया, जिसने कहा कि आपके भाई व अन्य दोनों का एक्सीडेंट हो गया है, तुरंत अस्पताल में पहुंचे थे। शोएब ने बताया कि उसका भाई अविवाहित था, जाे पिछले तीन सालों से हैचरी में कार्य कर रहा था।