ताजा समाचार

सावन का तीसरा सोमवार आज ; डमरू की गूंज से गूंजेगी उज्जैन नगरी, बनेगा विश्व रिकॉर्ड

सत्य ख़बर, श्रुति घुरैया, मध्यप्रदेश :

आज सावन के तीसरे सोमवार के दिन उज्जैन में डमरू की गूंज से बनने जा रहा है। बता दे की आज बाबा महाकाल का राजा स्वरूप में शृंगार किया गया और सुबह से ही मंदिर में भक्तों की कतारें लगी हुई हैं। भस्म आरती के दौरान 15 हजार से अधिक भक्तों ने बाबा महाकाल के दर्शन किए। मंदिर प्रशासन के मुताबिक, आज 3 लाख से ज्यादा भक्त आज महाकाल के दर्शन करेंगे। वहीं शाम 4 बजे सावन की तीसरी सवारी निलेगी। पालकी में भगवान श्री चंद्रमौलेश्वर के स्वरूप में और हाथी पर श्री मनमहेश के स्वरूप में प्रजा का हाल जानने निकलेंगे।

सवारी से पहले दोपहर 12 बजे महाकाल लोक के पास शक्ति पथ पर 1500 डमरू वादक एक साथ 10 मिनट तक डमरू बजाकर विश्व रिकॉर्ड बनाएंगे। इसके लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम को बुलाया गया है। समारोह में उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, मंत्री गोविंद सिंह राजपूत भी शामिल होंगे। बता दे की शक्ति पथ लाइव टेलिकास्ट के लिए 5 एलईडी लगाई गई हैं, वहीं तीसरी सवारी में ट्रक पर 4 एलईडी लगाई गई हैं। ताकि श्रद्धालु अच्छे से दर्शन कर सके।

एमपी के इन मंदिरों में भी भक्तों की भीड़
सावन के तीसरे सोमवार पर ग्वालियर के कोटेश्वर, अचलेश्वर मंदिर समेत सभी शिव मंदिरों में भक्तों की भीड़ है। खंडवा में ओंकारेश्वर का विशेष श्रृंगार किया गया। श्रद्धालुओं ने मां नर्मदा के जल से शिव का अभिषेक किया। छिंदवाड़ा के पातालेश्वर मंदिर में सुबह 5 बजे से भगवान शिव का अभिषेक और पूजन जारी है। भोपाल के भोजपुर, बड़े वाले महादेव और गुफा मंदिर में भी पूजा-अर्चना की जा रही है

Back to top button