राष्‍ट्रीय

पलवल में 10 दिसंबर को हुआ दर्दनाक हादसा, जिंदा जले पति–पत्नी

सत्य खबर, पलवल
पलवल में रविवार 10 दिसंबर को दर्दनाक हादसा हुआ। बिजली का हाइटेंशन तार टूट कर बाइक से जा रहे पति-पत्नी पर गिर गया। बिजली के करंट से दोनों जिंदा जल गए। आसपास के लोग भी दर्दनाक हादसे को देख कांप उठे। हादसे में दूसरी बाइक पर सवार मृतक का ममेरा भाई भी बुरी तरह से झुलस गया। ये किसी काम से अपनी रिश्तेदारी में जा रहे थे। पति पत्नी कई देर तक आग से जलते रहे। करंट के भय से लोग बचाव में कुछ नहीं कर पाए।

also read:गुरुग्राम के गांव नाथूपुर में स्वर्गीय चौधरी किशन लाल ठेकेदार की 29वीं पुण्यतिथि पर सैकड़ों लोगों ने श्रद्धांजलि दी।

पलवल के चांदहट थाना SHO कैलाश चंद भड़ाना के अनुसार, चांदहट गांव निवासी नानक चंद ने दी शिकायत में कहा है कि रविवार दोपहर बाद वह अपने चाचा के लड़के दीपक के साथ छांयसा गांव रिश्तेदारी में जा रहा था। दूसरी बुलेट बाइक पर उसकी बुआ का बेटा बच्चू व उसकी पत्नी सत्तो देवी सवार थे। जब उनकी बाइक घोडी गांव के सरकारी स्कूल के सामने पहुंची तो अचानक हाई वॉल्टेज बिजली तार टूट कर बच्चू की बाइक पर गिर गया।

बुरी तरह से जले शरीर

IPL 2025 GT vs PBKS Preview: आज पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस की होगी टक्कर, अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा मुकाबला

उसने बताया कि जब तक कुछ समझ पाते उससे पहले उनकी बाइक भी बिजली तार की चपेट में आ गई। वह स्वयं साइड में गिर गया। बच्चू, सत्तो व दीपक हाई वॉल्टेज बिजली के करंट चपेट में आ कर बुरी तरह से जलने लगे। करंट से तीनों में आग की चिंगारी निकल रही थी। धुआं उठने लगा। लोगों की मदद से बड़ी मुश्किल से तार को अलग किया गया। तीनों को इलाज के लिए नागरिक अस्पताल पलवल लाया गया।

अस्पताल में जांच के बाद डॉक्टरों ने बच्चू व उसकी पत्नी सत्तो देवी को मृत घोषित कर दिया। जबकि दीपक को गंभीर हालत देखते हुए हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। दीपक को आनन-फानन में दिल्ली ले जाया गया है। उसकी हालत नाजुक बताई गई है।

बेटा-बेटी के सिर से उठा माता-पिता का साया

नानकचंद ने शिकायत में कहा कि ये हादसा बिजली निगम की लापरवाही के कारण हुआ है। जर्जर तार होने की वजह से वह टूट गया, जिसकी चपेट में आने से एक परिवार उजड़ गया। नागरिक अस्पताल में परिजनों ने बताया कि 45 वर्षीय बच्चू मजदूरी कर परिवार का लालन-पालन करता था। उसके दो बच्चे हैं, एक लड़की पिंकी 19 वर्ष व लड़का कल्लू 17 वर्ष का है। दोनों घर पर थे।

Meerut Murder Case: सौरभ राजपूत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा, सुनकर कांप जाएगी रूह

हादसे में करंट से झुलसा बच्चू के मामा का दीपक 32 साल का है। वे दो बाइकों पर अपनी रिश्तेदारी में छांयसा गांव जा रहे थे

बिजली निगम पर केस दर्ज

चांदहट थाना प्रभारी कैलाशचंद भड़ाना ने बताया कि शिकायत के आधार पर बिजली निगम के खिलाफ लापरवाही का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने शवों का जिला नागरिक अस्पताल पलवल में पोस्टमॉर्टम कराने के बाद उनके परिजनों को सौंप दिया है।

Back to top button