ताजा समाचारहरियाणा

हरियाणा में दर्दनाक हादसा, हवा में उछलकर ईंटो पर पलटी कार, 1 युवक की मौत

हरियाणा के कैथल जिले में सोमवार रात को दर्दनाक हादसा हो गया। इस हादसे में 18 वर्षीय युवक अनमोल सिंह की मौत हो गई। अनमोल अपने दोस्त की नई स्विफ्ट कार लेकर निकला था।

हरियाणा के कैथल जिले में सोमवार रात को दर्दनाक हादसा हो गया। इस हादसे में 18 वर्षीय युवक अनमोल सिंह की मौत हो गई। अनमोल अपने दोस्त की नई स्विफ्ट कार लेकर निकला था। कार अनियंत्रित होकर हवा में पलटी और सड़क किनारे पड़ी ईंटों के ढेर पर जा गिरी।

जानकारी के मुताबिक अनमोल अपने दोस्त की गाड़ी चला रहा था। रात करीब 11 बजे जब वे पोलड गांव के पास पहुंचे तो अनमोल की कार बेकाबू हो गई। अनियंत्रित होकर कार उछलती हुई सड़क किनारे पड़ी ईंटों के पास जा गिरी। हादसा इतना भयंकर था कि कार के परखच्चे उड़ गए। अनमोल ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

JEE Main के बाद अगला पड़ाव JEE Advanced! जानें कौन दे सकता है परीक्षा और किसे मिलेगा मौका
JEE Main के बाद अगला पड़ाव JEE Advanced! जानें कौन दे सकता है परीक्षा और किसे मिलेगा मौका

तेज रफ्तार बनी हादसे की वजह?
हादसा का कारण गाड़ी की तेज रफ्तार बताई जा रही है। जिस तरह कार हवा में उछलकर ईंटो पर गिरी उससे लगता है कि गाड़ी बहुत तेज स्पीड से आ रही थी। पुलिस इस पहलू की भी जांच कर रही है कि कहीं चालक नशे की हालत में तो नहीं था।

पुलिस मौके पर पहुंची, जांच जारी
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दुर्घटनाग्रस्त वाहन को कब्जे में ले लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

IPL 2025: लगातार हार और अब नया विवाद! क्या लखनऊ सुपरजायंट्स के लिए बढ़ेंगी मुश्किलें?
IPL 2025: लगातार हार और अब नया विवाद! क्या लखनऊ सुपरजायंट्स के लिए बढ़ेंगी मुश्किलें?

Back to top button