ताजा समाचार

हरियाणा के पुलिस व वन विभाग में चली तबादला एक्सप्रेस,जानिए किसे कहां उतारा

सत्य खबर,चंडीगढ़ ।

हरियाणा सरकार ने पुलिस विभाग में सीनियर लेवल पर बड़ा फेरबदल किया है। जिसमें सबसे अहम एडीजीपी ममता सिंह का तबादला है। सरकार ने उनसे एडीजीपी लॉ एंड ऑर्डर की जिम्मेदारी वापस ले ली है। उनकी जगह पर अब संजय सिंह को राज्य का नया एडीजीपी लॉ एंड ऑर्डर बनाया गया है।

नफे राठी की कुछ दिन पहले बहादुरगढ़ में कार सवार शूटर्स ने गोलियां मारकर हत्या कर दी थी। जिसके बाद विधानसभा में लॉ एंड ऑर्डर को लेकर खूब बवाल मचा था। एडीजीपी ममता सिंह के अलावा कई सीनियर अफसरों को नई जिम्मेदारियां दी गई हैं। जिनमें संगीता कालिया को डीआईजी प्रमोट कर DIG/IRB भोंडसी गुरुग्राम लगाया गया है।

Vizhinjam Port Inauguration: PM मोदी ने किया गौतम अडानी का जिक्र, क्या इससे विपक्ष को होगी कोई प्रतिक्रिया?
Vizhinjam Port Inauguration: PM मोदी ने किया गौतम अडानी का जिक्र, क्या इससे विपक्ष को होगी कोई प्रतिक्रिया?

इसके अलावा अर्श वर्मा को महेंद्रगढ़ का नया एसपी बनाया गया है। आलोक कुमार राय डीजीपी एचआर एंड लिटिगेशन और संजीव कुमार जैन डीजीपी हरियाणा ह्यूमन राइट कमीशन का जिम्मा देखेंगे। अमिताभ सिंह ढिल्लों एंटी करप्शन ब्यूरो का एडीजीपी लगाया गया है। राजेश दुग्गल गुरुग्राम के जॉइंट कमिश्नर होंगे।

देखिए लिस्ट

IPL 2025: प्लेऑफ से बाहर हुई टीम! राजस्थान रॉयल्स की हार के बाद कौन होंगे अगले सीजन से बाहर?
IPL 2025: प्लेऑफ से बाहर हुई टीम! राजस्थान रॉयल्स की हार के बाद कौन होंगे अगले सीजन से बाहर?

Back to top button