हरियाणा

सीमेंट के ट्रक में बिहार भेजी जा रही शराब की बड़ी खेप पकड़ी

सत्यखबर,चरखी दादरी( विजय ढिंडोरिआ   )

दादरी पुलिस ने शहर में अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप बरामद की है। पुलिस के द्वारा दादरी के महेंद्रगढ़ बाइपास पर नाकेबंदी के दौरान जब एक ट्रक की चैंकिंग की तो ट्रक सीमेंट की टाइलों से भरा हुआ था। जांच के दौरान पाया कि ट्रक में गुप्त कैबिन बनाया हुआ था। जिसमें करीब 182 अंग्रेजी शराब की पेटियों को बरामद किया गया है। शराब को अवैध तरीके से बिहार भेजा जा रहा था। फिलहाल पुलिस ने ट्रक चालक समेत दो को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ जारी कर दी है।  दादरी सीआईए पुलिस को बीती रात गुप्त सूचना मिली कि एक ट्रक में अवैध रूप से शराब भरकर झज्जर की ओर ले जाया जा रहा है। सूचना मिलने पर पुलिस ने शहर के महेंद्रगढ़ बाईपास के पास नाकाबंदी कर वाहनों की जांच की। जांच के दौरान पंजाब नंबरों के एक ट्रक को रूकवाने का प्रयाया किया तो भगाने का प्रयास किया। इसी दौरान पुलिस ने पीछा कर ट्रक को रूकवाकर उसके चालक व एक अन्य को काबू कर लिया। जांच के दौरान पाया कि ट्रक में गुप्त केबिन बनाया गया था। जिसमें रॉयल स्टेग व ऑफिसर स्वाइस मार्का की अंग्रेजी शराब बरामद की। जांच के दौरान पुलिस ने 182 अंग्रेजी शराब की अलग-अलग मार्का की बेटियां मिली। पुलिस ने ट्रक को शराब सहित अपने कब्जे लेकर ट्रक चालक सहित एक अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एएसआई कर्मबीर सिंह ने बताया कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की। पुलिस ने 182 अंग्रेजी शराब की पेटियां बरामद कर दो लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस के मुताबिक ट्रक चालक और उसके साथी से पूछताछ जारी है। ताकी इसमें शामिल बड़ी मछलियों का पता लगाया जा सके।

 

Weather Update
Weather Update : हरियाणा समेत देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम, यहां देखें IMD का ताजा पूर्वानुमान

Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली
Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली

Back to top button