मनोरंजन

TV TRP Report: TRP की रेस में दिखा IPL का असर, गिर गई कई सुपरहिट शोज़ की रेटिंग

TV TRP Report: हर हफ्ते आने वाली टीवी टीआरपी रिपोर्ट का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार रहता है। यह रिपोर्ट हर गुरुवार को जारी होती है जिसमें बताया जाता है कि कौन-सा सीरियल दर्शकों की पसंद बना और कौन-सा पिछड़ गया। 18वें हफ्ते की टीआरपी रिपोर्ट सामने आ गई है। इस हफ्ते की खास बात यह रही कि आईपीएल 2025 के चलते कई शोज की टीआरपी में गिरावट देखने को मिली। लेकिन बावजूद इसके ‘अनुपमा’ और ‘उड़ने की आशा’ के बीच कड़ी टक्कर रही।

अनुपमा और उड़ने की आशा में बराबरी, लेकिन जीत अनुपमा की

इस हफ्ते ‘अनुपमा’ और ‘उड़ने की आशा’ दोनों ने 2.2 की टीआरपी हासिल की। हालांकि टीआरपी बराबर होने के बावजूद ‘अनुपमा’ को नंबर 1 की पोजिशन मिली। माना जा रहा है कि शो के पुराने दर्शकों की वफादारी और लीड किरदार अनुपमा की दमदार परफॉर्मेंस ने इसे इस मुकाम पर बनाए रखा। वहीं दूसरी ओर ‘उड़ने की आशा’ की टीआरपी में तेजी से सुधार देखने को मिला है और यह शो सीधे नंबर 2 पर पहुंच गया है। इसका इमोशनल प्लॉट और नए ट्विस्ट दर्शकों को खूब पसंद आ रहे हैं।

 

Rupali Ganguly News: रुपाली गांगुली ने लाइव आकर तोड़ी चुप्पी, जानवरों से जुड़ी झूठी खबरों पर दिया करारा जवाब
Rupali Ganguly News: रुपाली गांगुली ने लाइव आकर तोड़ी चुप्पी, जानवरों से जुड़ी झूठी खबरों पर दिया करारा जवाब
View this post on Instagram

 

A post shared by Saas Bahu Aur Saazish (@sbsabpnews)

तीसरे नंबर पर ये रिश्ता क्या कहलाता है

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ शो इस हफ्ते तीसरे स्थान पर रहा। इसकी टीआरपी 2.1 दर्ज की गई। यह शो लंबे समय से दर्शकों की पसंद बना हुआ है और हर हफ्ते की रिपोर्ट में टॉप 5 में शामिल रहता है। नए किरदारों और दिलचस्प मोड़ों ने इसे इस हफ्ते भी मजबूती से बनाए रखा। इसके बाद चौथे नंबर पर ‘गुम है किसी के प्यार में’ रहा जिसे 1.9 की टीआरपी मिली। वहीं पांचवें स्थान पर रहा ‘शिव शक्ति’ शो जिसकी टीआरपी भी 1.9 रही।

Anushka Sen Viral Video: नील नितिन मुकेश की गुस्से वाली क्लिप वायरल, अनुष्का सेन पर क्यों भड़के एक्टर?
Anushka Sen Viral Video: नील नितिन मुकेश की गुस्से वाली क्लिप वायरल, अनुष्का सेन पर क्यों भड़के एक्टर?

आईपीएल का असर दिखा, कई शो नीचे फिसले

टीआरपी लिस्ट में इस बार आईपीएल का खासा असर दिखा। जिन शोज की टीआरपी पहले टॉप 5 में रहती थी वे अब टॉप 10 में ही जगह बना पाए। ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ जो कभी टॉप पर रहता था, अब आठवें नंबर पर है। वहीं ‘इमली’, ‘कुंडली भाग्य’ और ‘कुमकुम भाग्य’ जैसे शोज भी टीआरपी की दौड़ में पिछड़ गए। ऐसा माना जा रहा है कि आईपीएल खत्म होते ही इन शोज की टीआरपी में फिर से इजाफा हो सकता है।

इस हफ्ते की टीआरपी रैंकिंग ने यह साफ कर दिया कि दर्शकों की पसंद लगातार बदल रही है। नई कहानियों वाले शोज तेजी से आगे आ रहे हैं जबकि पुराने शोज को अब खुद में नयापन लाने की जरूरत है। ‘अनुपमा’ और ‘उड़ने की आशा’ की बराबरी वाली टीआरपी दिखाती है कि अब एक-तरफा दबदबा नहीं रहा और दर्शकों को हर हफ्ते नया देखने की उम्मीद रहती है।

Back to top button