राष्‍ट्रीय

सलमान खान के फार्म हाऊस में जबरदस्ती घूसते हुए दो गिरफ्तार,जानिए कौन हैं ये

सत्य खबर, मुंबई।
सलमान खान बॉलीवुड के ऐसे एक्टर हैं जिनकी पॉपुलैरिटी का अंदाजा लगा पाना नामुमकिन है. यही वजह है कि उनके दुश्मन भी दुनिया के हर कोने में छिपे हैं. कई बार आपने उनपर और उनके परिवार पर जान का हमला भी सुना होगा. अब एक बार फिर कुछ ऐसा हुआ जिसे सुनकर आपको भी झटका लगेगा. दरअसल, नवी मुंबई के पनवेल में मौजूद सलमान खान के फार्म हाउस में 2 लोगों ने जबरदस्ती घुसने की कोशिश की है. हालांकि, पुलिस के मुताबिक घटना के वक्त सलमान फार्म हाउस में मौजूद नहीं थे.

जानकारी के मुताबिक, गुरुवार शाम 4 बजे के आसपास दो अज्ञात शख्स सलमान खान के घर में घुसने की कोशिश कर रहे थे. फार्म हाउस में घुसता देख उन्हें वहां मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने रोका. जिसके बाद फार्म हाउस के मैनेजर को भी बुलाया गया. पूछताछ होने पर दोनों ही शख्स खुद को सलमान खान का फैन बता रहे थे. इसके बावजूद सिक्योरिटी गार्ड्स को उनकी बात पर भरोसा नहीं हुआ और उन्होंने पुलिस को बुला लिया. गार्ड्स ने दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया. बताया जा रहा है कि दोनों फेंस के तार तोड़कर अंदर घुसने की कोशिश कर रहे थे.

Amit Shah बिना दवा जी रहे हैं स्वस्थ जीवन! जानिए उनका फिटनेस मंत्र
Amit Shah बिना दवा जी रहे हैं स्वस्थ जीवन! जानिए उनका फिटनेस मंत्र

आरोपियों से लगातार हो रही है पूछताछ

नवी मुंबई पुलिस से बातचीत के बाद इस बात की पुष्टि हुई है कि वो दोनों ही संदिग्ध थे. दोनों शख्स के पास जो आधार कार्ड मिले वो फर्जी हैं. दोनों की पहचान अजेश कुमार गिल और गुरुसेवक सिंह के रूप में हुई है. पूछताछ में इनके पास पंजाब और राजस्थान से होने की जानकारी सामने आई है. ये मामला इसलिए भी बेहद संदिग्ध है. हालांकि, आरोपियों से लगातार पूछताछ की जा रही है.

Mithun Chakraborty की मांग ने मचाई हलचल! क्या बंगाल में लगेगा राष्ट्रपति शासन?"
Mithun Chakraborty की मांग ने मचाई हलचल! क्या बंगाल में लगेगा राष्ट्रपति शासन?

Back to top button