हरियाणा

हरियाणा में एसटीएफ व बदमाशों के बीच मुठभेड़ में दो बदमाश घायल

सत्य खबर, नूंह ।

नूंह में सोमवार की देर एसटीएफ और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में 2 बदमाशों के पैर में गोली लग गई। वहीं इसके बाद बदमाशों को काबू करते हुए घायल बदमाशों को उपचार के लिए नल्हड़ मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया।

पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए दोनों बदमाश सचिन गोदा के मर्डर में वांछित थे। जानकारी के अनुसार, गुड़गांव के रहने वाले बुकी और स्क्रैप कारोबारी सचिन गोदा की 29 फरवरी की रात रोहतक के लाखनमाजरा में ताबड़तोड़ गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी।

Panipat: 30 मई को पहरावर में होगा परशुराम जन्मोत्सव, 36 बिरादरियां बढ़-चढ़ कर लेंगी हिस्सा
Panipat: 30 मई को पहरावर में होगा परशुराम जन्मोत्सव, 36 बिरादरियां बढ़-चढ़ कर लेंगी हिस्सा

सचिन गोदा अपनी मां और पत्नी के साथ पंजाब में किसी शादी में शामिल होने के लिए जा रहे थे। तभी उन पर हमला हुआ। वहीं होटल पर लगे सीसीटीवी कैमरे से शूटर की पहचान हुई। साथ ही इस वारदात की जिम्मेदारी गैंगस्टर रोहित गोदा ने सोशल मीडिया पोस्ट डालकर ली थी।

इसमें कालू का नाम सामने आया था। हरियाणा पुलिस की टीमें विशाल उर्फ कालू को काफी समय से तलाश रही थी लेकिन सोमवार की रात उक्त मामले में 2 बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया।

गुरुग्राम का सचिन अपने परिवार के साथ 29 फरवरी की रात करीब 8 बजे गुरुग्राम से पंजाब के संगरूर में शादी में शामिल होने जा रहा था। वह रास्ते में रोहतक के गांव लाखनमाजरा के पास एक होटल पर खाना खाने के लिए रुका। खाना खाने के बाद जब वह गाड़ी में बैठे तो इसी दौरान वहां एक सफेद रंग की गाड़ी आई। जिसमें से उतरे युवकों ने फायरिंग कर दी। वहीं जब सचिन का बचाव करने आई तो उसकी मां दर्शना को भी आरोपियों ने गोली मार दी। इसके बाद हमलावर अपनी गाड़ी में सवार होकर फरार हो गए। साथ में सचिन का मोबाइल फोन भी ले गए।

Anil Vij News: हरियाणा मंत्री ने दिया साफ जवाब- AAP विधायक रामन अरोड़ा की गिरफ्तारी सामान्य घटना
Anil Vij News: हरियाणा मंत्री ने दिया साफ जवाब- AAP विधायक रामन अरोड़ा की गिरफ्तारी सामान्य घटना

रोहतक के लाखनमाजरा में गुरुग्राम के स्क्रैप व्यापारी की गोली मारकर हत्या करने की वारदात की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई थी। सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रही है कि 29 फरवरी की रात को गुरुग्राम का व्यापारी सचिन परिवार के साथ लाखनमाजरा के एक होटल पर पहुंचा था। जहां वह गाड़ी में बैठकर परिवार का इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान एक सफेद कार आई, जिसमें से उतरे बदमाशों ने आते ही दनादन गोलियां बरसा दी। सीसीटीवी के अनुसार जब व्यापारी सचिन पर बदमाश गोलियां बरसा रहे थे तो वहां चीखपुकार मच गई। वहीं सचिन की मां दर्शना गोलियों के बीच में जा घुसी और अपने बेटे को बचाने की गुहार लगाने लगे। लेकिन हमलावरों ने एक नहीं सुनी। इधर, व्यापारी सचिन की पत्नी अपने दोनों बच्चों को गोलियों से बचाती व दूर लेकर जाती नजर आ रही हैं।

Back to top button