हरियाणा

गुरुग्राम में KMP एक्सप्रेस-वे पर टक्कर लगने से BMW कार और बाईक सवार दो चालकों की मौत।

सत्य खबर गुरुग्राम सतीश भारद्वाज :Two drivers of a BMW car and a bike died in a collision on the KMP Expressway in Gurugram.

गुरुग्राम के बिलासपुर थाना क्षेत्र में केएमपी पचगांव गांव के निकट एक भीषण सड़क दुर्घटना में बीएमडब्ल्यू (BMW) और हार्ले डेविडसन बाइक चला रहे दो व्यवसायी की मौत हो गई। बाईकर्स सुबह अलग-अलग सात बाइकर्स लेकर दिल्ली से राइड करने अपनी-अपनी बाइकों पर निकले थे। केएमपी एक्सप्रेस-वे पर एक ट्रॉला चालक ने बिना इंडिकेटर दिए अचानक ब्रेक लगा दिए। इससे पीछे चल रहे आठ वाहन आपस में टकरा गए। इसमें फंसकर दोनों बाइक सवारों की मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार 

 डीएलएफ फेस पांच निवासी मुकुल कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि सुबह साढ़े सात बजे वह बाइक से गोल्फ कोर्स रोड से राइडिंग के लिए सोहना के लिए चले थे। उनके साथी दोस्त भी अपनी-अपनी हार्ले डेविडसन बाइकों पर निकले थे। दिल्ली के पंजाबी बाग निवासी 45 वर्षीय प्रशांत नरूला और डीएलएफ फेस एक निवासी 45 वर्षीय परमित सूद उनसे आगे-आगे चल रहे थे। चार अन्य साथी करीब तीन किलोमीटर पीछे थे। सोहना से सभी बाइकर्स केएमपी से दिल्ली-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग की तरफ जा रहे थे कि पचगांव टोल से एक किलोमीटर पहले एक तेज रफ्तार ट्रॉला चालक ने बिना इंडिकेटर दिए बीच सड़क पर ही ब्रेक लगा दिए।

Also Read: मंगलवार को गांव मंगवाकि, मंदपुरा व बादशाहपुर ठेठर में पहुंचेगी ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा : हितेश मीणा 

जिससे बीएमडब्ल्यू भी टकरा गई ,इससे ट्राले के पीछे चल रही आई-20 कार उससे जा टकराई। उसके पीछे चल रही एक बीएमडब्ल्यू और एक कैंटर भी टकरा गए। इन सबकी साइड में चल रहे एक अन्य ट्राला और कैंटर भी आपस में टकरा गए। पीछे चल रहे दो बाइकर्स भी दुर्घटनाग्रस्त ट्राले तथा कैंटर के बीच जा घुसे तथा बुरी तरह घायल हो गए। दोनों बाईकर्स को गाड़ियों के नीचे से निकाला गया। प्रशांत को नलहड़ मेडिकल कॉलेज नूंह और परमित को फोर्टिस अस्पताल भेजा गया। इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। जिसपर कार्यवाही करते हुए बिलासपुर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों शवों का पोस्टमॉर्टम करा परिजनों को सौंप दिया।

Back to top button