हरियाणा

दिव्या गीता सत्संग को लेकर विजयपाल सिंह ने किया आयोजन स्थल का दौरा

सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – नगर की पुरानी अनाज मंडी में आगामी 13 मार्च से आयोजित होने वाले 3 दिवसीय दिव्य गीता सत्संग समारोह को लेकर राष्ट्रीय कीर्ति आह्वान के राष्ट्रीय संयोजक एवं हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के सदस्य विजयपाल सिंह एडवोकेट व हरियाणा गौसेवा आयोग के सदस्य ने नगर के गण्यमान्य लोगों को साथ लेकर आयोजन स्थल का दौरा करके वहां पर होने वाली व्यवस्थाओं व लगने वाले शामियाने का जायजा लिया।

राष्ट्रीय कीर्तिमान के राष्ट्रीय संयोजक विजयपाल सिंह एडवोकेट ने बताया कि 3 दिवसीय इस समारोह में गीता मनीषी महामंडलेश्वर स्वामी ज्ञानानंद महाराज का सानिध्य प्राप्त होगा और प्रतिदिन उनके मुखारविंद से गीता ज्ञान सुनने का सौभाग्य मिलेगा। उन्होंने बताया कि इस समारोह की तैयारियों को लेकर 3 मार्च रविवार को सुबह 11 बजे जींद रोड पर बुलाई गई है।

Weather Update
Weather Update: देश भर में बढ़ते तापमान के बीच मौसम विभाग का बड़ा अलर्ट, इन राज्यों में तेज बारिश के साथ गिरेंगे ओले

इस बैठक में उनके साथ-साथ हरियाणा गौसेवा आयोग के सदस्य श्रवण कुमार गर्ग व नगर के गण्यमान्य लोग विशेष रूप से शिरकत करेंगे। बैठक में आयोजक संस्था श्री कृष्ण कृपा परिवार व राष्ट्रीय कीर्ति आह्वान समिति के विशेष पदाधिकारी भी हिस्सा लेंगे। बैठक में इस समारोह की तैयारियों को लेकर व्यापक चर्चा की जाएगी और तैयारियों को अंतिम रूप देते हुए ड्यूटियां भी लगाई जाएंगी।

हरियाणा के 27 हजार घरों में होगा अंधेरा! बिजली विभाग की होगी बड़ी कार्रवाई
Electricity bill : हरियाणा के 27 हजार घरों में होगा अंधेरा! बिजली विभाग की होगी बड़ी कार्रवाई

Back to top button