हरियाणा

गुरुग्राम के नरसिंहपुर गांव में तेंदुआ घुसने से ग्रामीण भयभीत

सत्य ख़बर, गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज :

गुरुग्राम के पहाड़ी क्षेत्र के गांव नरसिंहपुर में बुधवार सुबह तेंदुआ घुस गया। जिसे ग्रामीण भयभीत हो गए। वहीं कुछ ग्रामीण वीडियो बनाने लगे तो कुछ नहीं प्रशासन को तेंदुआ घुसने की सूचना दी। सूचना मिलते ही प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच कई घंटो की मशक्कत के बाद तेंदुआ को काबू किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर से करीब 6 किमी दूर अरावली पहाड़ियों के साथ सटे गांव नरसिंहपुर में सुबह-सुबह एक तेंदुए घुस आने से गांव में भय का माहौल बन गया।

जिसकी सूचना ग्रामीणों ने जिला प्रशासन को दी। गुरुग्राम पुलिस और वाइल्ड लाइफ की टीमें सूचना मिलते ही तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरे लेकर दल-बल के साथ गांव में पहुंच गए। टीम ने करीब 6 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद वाइल्ड लाइफ टीम ने तेंदुए को ट्रेंकुलाइजर गन से बेहोश करने के बाद काबू किया।
वाइल्ड लाइफ टीम का कहना है कि तेंदुआ अरावली की पहाड़ियों से गांव में घुसा है। ऐसी संभावना है कि वहां ठंड होने की वजह से धूप की तलाश में रास्ता भटककर वह यहां पहुंच गया हो।

ग्रामीण महेश ने जानकारी देते हुए बताया कि उसने सुबह करीब 6 बजे तेंदुए को देखा था। उसने तुरंत इसकी सूचना गुरुग्राम पुलिस को दी। जिसके बाद गुरुग्राम पुलिस और वाइल्ड लाइफ की टीमें मौके पर पहुंची। तब तक तेंदुआ एक घर में छिप गया। जहां से घरवालों ने बाहर भागकर जान बचाई। जिसघर में पहले तेंदुए दिखाई दिया वहां पर जमकर तोड़फोड़ करते हुए कई ग्रामीणों के घर में तोड़फोड़ की। जिसकी वीडियो भी ग्रामीणों ने बनाई।

Back to top button