Vinay K.S. Suicide: बेंगलुरु में BJP कार्यकर्ता की आत्महत्या, सुसाइड नोट में सीएम के कानूनी सलाहकार पर गंभीर आरोप!

Vinay K.S. Suicide: बेंगलुरु के नागवारा इलाके से बड़ी खबर सामने आई है जहां BJP कार्यकर्ता विनय के.एस. ने अपने निजी ऑफिस में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मरने से पहले उन्होंने एक सुसाइड नोट लिखा जिसमें कर्नाटक के मुख्यमंत्री के कानूनी सलाहकार ए.एस. पोनन्ना पर उन्हें प्रताड़ित करने का आरोप लगाया।
सुसाइड नोट में गंभीर आरोप
विनय ने अपने सुसाइड नोट में लिखा कि उन्हें राजनीतिक दुश्मनी के कारण परेशान किया गया और झूठे मामलों में फंसाया गया। उन्होंने बताया कि कोडागु प्रॉब्लम्स एंड सजेशन्स व्हाट्सएप ग्रुप के एडमिन होने के नाते उन्हें एक अन्य सदस्य की पोस्ट के लिए जिम्मेदार ठहराया गया जिससे उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई।
परिवार की मदद की अपील
विनय ने अपने सुसाइड नोट में BJP पार्टी से अपील की कि उनकी मां पत्नी और बेटी का ध्यान रखा जाए और उन्हें आर्थिक सहायता दी जाए। उन्होंने अपने दोस्तों और शुभचिंतकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि वह अपने परिवार से सीधा अलविदा नहीं कह पाने का दुख महसूस कर रहे हैं।
पुलिस जांच में जुटी गृह मंत्री का बयान
मामले पर गृह मंत्री जी. परमेश्वर ने कहा कि पुलिस जांच कर रही है और डीसीपी इसकी विस्तृत जांच करेंगे। उन्होंने कहा कि हर व्हाट्सएप पोस्ट सच नहीं होती इसलिए इसकी सच्चाई की जांच जरूरी है। अगर कोई दोषी पाया गया तो कानून के अनुसार कार्रवाई होगी।
कौन हैं ए.एस. पोनन्ना?
ए.एस. पोनन्ना कर्नाटक के विराजपेट विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक और हाईकोर्ट के वरिष्ठ वकील हैं। वह मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के कानूनी सलाहकार भी हैं। चुनावी हलफनामे के अनुसार उनकी कुल संपत्ति 30.3 करोड़ रुपये है।