गैंगस्टर काला जठेड़ी व लेडी डान अनुराधा चौधरी की शादी : जानिए कहां और कैसा होगा समारोह
सत्य खबर ,चंडीगढ़।
हरियाणा के कुख्यात गैंगस्टर संदीप उर्फ काला जठेड़ी और लेडी डॉन (मैडम मिंज) अनुराधा चौधरी की शादी 12 मार्च को दिल्ली के द्वारका स्थित एक बैंक्वेट हॉल में होगी। यहीं पर शादी की सारी रस्में पूरी की जाएंगी। इसके बाद जठेड़ी को पुलिस सुरक्षा में वापस दिल्ली की तिहाड़ जेल में भेज दिया जाएगा।
काला जठेड़ी को 12 मार्च को शादी और 13 मार्च को हरियाणा के सोनीपत जिले में गृह प्रवेश कार्यक्रम में शामिल होने के लिए 6 घंटे की कस्टडी पैरोल कोर्ट की तरफ से मिली है। ये सिर्फ गैंगस्टर काला जठेड़ी की शादी ही नहीं, बल्कि दो राज्यों की पुलिस के लिए एक तरह की सिरदर्दी भी है।
12 मार्च की सुबह जठेड़ी सुरक्षा कवच के बीच तिहाड़ जेल से बाहर आएगा। इसके बाद तिहाड़ जेल से करीब 12 किलोमीटर दूर बैंक्वेट हॉल में शादी की रस्में होगी। उसके साथ सूट-बूट में पुलिसकर्मी मौजूद रहेंगे। शाम ठीक 4 बजे काला जठेड़ी को वापस जेल भेज दिया जाएगा। जानकारी के मुताबिक, जठेड़ी और अनुराधा की शादी और फिर 13 मार्च को गांव जठेड़ी में गृह प्रवेश की रस्म के लिए 2 राज्यों की पुलिस ने अपनी बेस्ट टीम को मैदान में उतारने का फैसला किया है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल, क्राइम ब्रांच, SWAT और द्वारका पुलिस स्टेशन के स्पेशलिस्ट पुलिसवालों की एक ऐसी टीम बनाई गई है, जिसमें शामिल वो पुलिस के जवान हैं जो लेटेस्ट ऑटोमेटिक वेपन से लैस, किसी भी हमले से निपटने में माहिर हैं।
सूट-बूट में होंगे पुलिसकर्मी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, काला जठेड़ी की शादी में जिन पुलिसकर्मियों के हाथों में सुरक्षा का जिम्मा होगा उनमें से ज्यादातर पुलिसवाले वर्दी में नहीं, बल्कि सूट-बूट में होंगे। जेल से लेकर शादी के मंडप तक ये हर जगह, हर पल काला जठेड़ी के ही इर्द-गिर्द मौजूद होंगे। हो जाए। यानी काला जठेड़ी को किसी भी संभावित हमले से बचाना भी है और उसे भागने से रोकना भी है। लॉरेंस बिश्नोई और काला जठेड़ी के कई केसों की जांच नेशनल इन्वेस्टिगेटिव एजेंसी (NIA) भी कर रही है। ऐसे में इस शादी और गृह प्रवेश पर NIA की टीम की भी पूरी नजर होगी। दरअसल, काला जठेड़ी के दुश्मनों की फेहरिस्त काफी लंबी है। उनमें से कोई भी शादी के मंडप में उस पर हमला कर सकता है। ऐसा इसलिए है क्योंकि शादी की तारीख से लेकर कार्यक्रम तक सब कुछ जानकारी बाहर आ चुकी है।
ऐसे में कोई भी आसानी से हमला कर सकता है। लेकिन यहां पुलिस को सिर्फ काला जठेड़ी की हिफाजत ही नहीं करनी है, बल्कि ये भी देखना है कि कहीं मौका मिलते ही वो खुद ना रफूचक्कर