भारत में बंद हो सकता है WhatsApp ,जानिए किसने और क्यों कही ये बात
सत्य खबर,नई दिल्ली।
इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp दुनियाभर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला ऐप है. व्हाट्सऐप ने हाल ही में दिल्ली हाईकोर्ट के सामने अपनी बात को रखते हुए इस बात को साफ कर दिया है कि अगर एन्क्रिप्शन तोड़ने के लिए मजबूर किया गया तो व्हाट्सऐप भारत में अपनी सर्विस को बंद कर देगा. बहुत से लोगों के मन में ये सवाल उठ रहा है कि आखिर व्हाट्सऐप ने भारत छोड़ने की धमकी क्यों दी है. बता दें कि कंपनी ने सूचना प्रौद्योगिकी नियम 2021 (आईटी नियम 2021) को चुनौती देते हुए ये बात रखी है. व्हाट्सऐप का कहना है कि WhatsApp End-To-End Encryption फीचर यूजर्स की प्राइवेसी को सिक्योर रखने का काम करता है. इस फीचर की वजह से ही मैसेज भेजने वाले और रिसीव करने वाले ही इस बात को जान सकते हैं कि आखिर मैसेज में क्या लिखा है.
WhatsApp ने हाईकोर्ट में रखी ये बात
व्हाट्सऐप की तरफ से पेश हुए वकील तेजस करिया ने अदालत में बताया कि हम एक प्लेटफॉर्म के तौर पर भारत में काम कर रहे हैं. अगर हमें एन्क्रिप्शन सिक्योरिटी फीचर को तोड़ने के लिए मजबूर किया जाता है तो व्हाट्सऐप भारत छोड़कर चला जाएगा.