ताजा समाचार

भारत ने दिखाई आंख तो मालदीव ने मारी पलटी,कार्रवाही की बात भी कही

सत्य खबर, नई दिल्ली।

भारत ने मालदीव की मौजूदा मंत्री मरियम शिउना द्वारा भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबंध में की गई अपमानजनक टिप्पणियों पर आधिकारिक तौर पर माले के समक्ष अपनी चिंताएं जाहिर की हैं. शिउना, जो मालदीव के युवा सशक्तिकरण, सूचना और कला मंत्रालय में उप मंत्री के साथ-साथ माले सिटी काउंसिल के प्रवक्ता के रूप में कार्यरत हैं, ने पीएम मोदी की लक्षद्वीप यात्रा के बाद अपमानजनक टिप्पणी की थी. हालांकि, शिउना ने अपने ट्वीट हटा दिए हैं, लेकिन इस घटना ने दोनों पड़ोसी देशों के बीच राजनयिक विवाद पैदा कर दिया है.

PSL 2025: मोहम्मद रिजवान की टीम जीत के लिए तरस रही! प्लेऑफ में पहुंचना मुश्किल
PSL 2025: मोहम्मद रिजवान की टीम जीत के लिए तरस रही! प्लेऑफ में पहुंचना मुश्किल

माले में भारतीय उच्चायोग और विदेश मंत्रालय ने मालदीव की मंत्री के विवादित पोस्ट को लेकर कड़ा ऐतराज जताया है. वहीं, मालदीव की सरकार ने मंत्री के बयान से किनारा कर लिया है और उसने अपने मंत्री के बयान को निजी करार दिया है. यहां तक कि मालदीव ने यह भी कहा है कि वह मरियम शिउना के खिलाफ कार्रवाई करेगा.

RVUNL JE Result 2025: RVUNL JE और जूनियर केमिस्ट परीक्षा परिणाम घोषित, चेक करें अपना स्कोर
RVUNL JE Result 2025: RVUNL JE और जूनियर केमिस्ट परीक्षा परिणाम घोषित, चेक करें अपना स्कोर

Back to top button