राष्‍ट्रीय

चलते-चलते जब लड़खड़ाए स्टालिन तो पीएम मोदी ने दिया सहारा, वायरल हो रहा वीडियो

सत्य खबर/चेन्नई.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों दक्षिण भारत के दौरे पर हैं. इसी क्रम में पीएम मोदी शुक्रवार को तमिलनाडु पहुंचे. राजधानी चेन्नई में ‘खेलो इंडिया यूथ गेम्स’ का उद्घाटन किया. इस कार्यक्रम में राज्य के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन और उनके मंत्री बेटे उदयनिधि स्टालिन भी मौजूद थे. इस मौके का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में प्रधानमंत्री और तमिलनाडु के सीएम एक साथ चलते नजर आ रहे हैं, जबकि उदयनिधि उनके पीछे चलते नजर आ रहे हैं.

वायरल वीडियो में पीएम मोदी और सीएम स्टालिन एक साथ कार्यक्रम स्थल की ओर बढ़ते नजर आ रहे हैं. तभी अचानक स्टालिन थोड़ा लड़खड़ा जाते हैं और अपना संतुलन खोते नजर आते हैं. हालांकि, उनके साथ चल रहे प्रधानमंत्री मोदी तुरंत अपना हाथ बढ़ाते हैं और तमिलनाडु के सीएम को संभाल लेते हैं। इसके बाद दोनों बात करते हुए स्टेज की तरफ जाते हैं.

IPL 2025 GT vs PBKS Preview: आज पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस की होगी टक्कर, अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा मुकाबला

ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. लोग इसे खूब शेयर कर रहे हैं और खूब कमेंट भी कर रहे हैं. दरअसल, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन और मोदी सरकार के बीच दुश्मनी किसी से छुपी नहीं है. दोनों एक दूसरे के कट्टर राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी माने जाते हैं और एक दूसरे पर निशाना साधने से नहीं कतराते.

स्टालिन के बेटे और राज्य के खेल एवं युवा मामलों के मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म को लेकर विवादित बयान दिया है। इसे लेकर पीएम मोदी ने भी हमला बोला था, जिस पर स्टालिन ने आपत्ति जताई थी. इसके अलावा डीएमके नेताओं और मंत्रियों के खिलाफ केंद्रीय एजेंसियों की कार्रवाई और राज्यपाल आरएन रवि से टकराव के कारण भी स्टालिन और मोदी के बीच रिश्ते बेहद खराब हैं. इन सबके बावजूद जिस तरह से पीएम मोदी ने लड़खड़ाते स्टालिन का समर्थन किया वह कैमरे में कैद हो गया और अब वायरल हो रहा है.

पीएम मोदी का आज तमिलनाडु में कार्यक्रम

Meerut Murder Case: सौरभ राजपूत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा, सुनकर कांप जाएगी रूह

प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी आज सुबह 11 बजे तिरुचिरापल्ली के श्री रंगनाथस्वामी मंदिर में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. इसके बाद हम दोपहर 2 बजे के आसपास रामेश्वरम पहुंचेंगे और श्री अरुल्मिगु रामनाथस्वामी मंदिर जाएंगे और पूजा करेंगे। आपको बता दें कि श्री रंगनाथस्वामी और रामेश्वरम मंदिर भगवान राम के जीवन से जुड़े हुए हैं। 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले प्रधानमंत्री उन मंदिरों के दर्शन कर रहे हैं जिनका जिक्र रामायण में है.

Back to top button