बीजेपी का विधानसभा चुनाव में 75 पार का लक्ष्य
सत्यखबर यामुनानगर (सुमित ओबेरॉय) – लोकसभा चुनावों मे लोकसभा चुनावों में मिली जीत के बाद भारतीय जनता पार्टी पूरे तरीके से उत्साहित नजर आ रही है। और इस लोक सभा चुनाव में जीत दिलवाने वाले कार्यकर्ताओं के मान सम्मान में बीजेपी कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती साथ ही कार्यकर्ता अभिनंदन समारोह के जरिए आने वाले विधानसभा चुनावों में 75 पार के लक्ष्य की तैयारी में जुटी हुई है। इसी कड़ी में यमुनानगर में कल जिला सचिवालय में कार्यकर्ता अभिनंदन समारोह किया जा रहा है जिसमे हरियाणा के सीएम मनोहरलाल कार्यकर्ताओ पर पुष्प वर्षा कर उनका धन्यवाद करेंगे।इसके बाद तेजली स्टेडियम में राज्यस्तरीय सहकारिता दिवस मनाया जाएगा।
सीएम के कल के कार्यक्रम के बारे जानकारी देते हुए यमुनानगर के विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने बताया कि लोकसभा चुनाव में जिस प्रकार से प्रदेश की जनता ने उन्हें प्रचंड जीत भी है उसी जीत को लेकर हरियाणा के मुखिया मनोहर लाल जी कल कार्यकर्ताओं का अभिनंदन करने यमुनानगर में आ रहे हैं सीएम का पहला कार्यक्रम जिला सचिवालय पार्किंग में होगा जहां पर वह कार्यकर्ताओं का धन्यवाद करेंगे वहीं बीजेपी कार्यकर्ताओं की पार्टी है और कार्यकर्ताओं ने प्रचंड जीत दिलवाई और आने वाले विधानसभा चुनाव में भी 75 बार का जो लक्ष्य है उसमें भी हमारे कार्यकर्ता हैं जो उनके जोश के साथ ही हम ही लक्ष्य हासिल करेंगे।
वही अभिनंदन समारोह के बाद 11 बजे तेजली खेल परिसर में राज्यस्तरीय सहकारिता दिवस मनाया जाएगा।जिसमे हरियाणा के सीएम मनोहर लाल मुख्यातिथि के रूप में शिरकत करेंगे।इस कार्यक्रम की अद्यक्षता नरेंद्र सिंह तोमर कृषि एवं कल्याण मंत्री भारत सरकार साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में हरियाणा विधानसभा स्पीकर कवँरपाल गुर्जर जल शक्ति राज्य मंत्री भारत सरकार रत्न लाल कटारिया वही इस कार्यक्रम की सह अद्यक्षता हरियाणा सरकार के सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर ।यमुनानगर के विधायक घनश्याम दास अरोड़ा, रादौर के विधायक श्याम सिंह राणा सढोरा के विधायक बलवंत सिंह और जिले के प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहेंगे।