व्यापार

Petrol Pump: पेट्रोल पंप पर लोग 100 की जगह 110 का क्यों डलवाते हैं तेल? जानें क्या है वजह

Petrol Pump: अक्सर आप पेट्रोल पंप पर जाते होंगे और रोजाना पेट्रोल या डीजल का प्रयोग करते होंगे। आपने देखे होगा लोग 100 की जगह 110 या 500 की जगह 495 रुपये का पेट्रोल या डीजल डलवाते हैं।

क्या आपने कभी सोचा कि इसके पीछे क्या कारण है? लोग ठगी से बचने के लिए ऐसा करते है या फिर उनका एक भ्रम ही है। जानें पूरी जानकारी-

पेट्रोल पंप ज्यादातर 100, 200, 500 के राउन्ड फिगर में तेल डलवाते हैं। और उसी हिसाब से कोड सेट किए होते हैं। इसके लिए सिर्फ एक बटन दबाना होता है। इससे पेट्रोल पंप वाले का समय बचत है।

Best AC: कौन सा AC है अधिक गर्मी में असरदार? जानें 1 टन और 1.5 टन AC मे क्या है असली फर्क

इससे लोगों को लगता है कि नंबरों की सेटिंग हुई है जिससे ग्राहकों के साथ ठगी हो रही है। बल्कि ये सच्चाई नहीं है। लोगों को लगता है कि अगर 100 की जगह 110 का तेल दलवाया जाए तो ठगी से बच सकेंगे।

पेट्रोल पंप पर एक सॉफ्टवेयर होता है जिससे लीटर का कनवर्जन रुपये में होता है। मशीन में पेट्रोल या डीजल रेट डाल जाता है और उसी हिसाब से तेल दिया जाता है।

ग्राहक अगर सही मात्र में तेल चाहते हैं उनके लिए बेस्ट ऑप्शन है कि लीटर के हिसाब से तेल डलवाएं और उतना ही भुगतान करें। अगर आप 100, 110 या 120 का तेल डलवाते हैं तो हो सकता है क‍ि इस गणना में कुछ राउंडऑफ हो जाए।

Split AC Discount: कौड़ियों के भाव मिल रहे ये स्पिलट AC, बिना देरी करें खरीदारी

अगर किसी ग्राहक को ठगी होने का शक है तो वह https://pgportal.gov.in/ पोर्टल पर जाकर शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button