सत्य खबर ,गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज :Will recommend implementation of welfare schemes in Haryana like Karnataka state: MLA Satyaprakash.
हरियाणा विधानसभा अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग विधानसभा समिति के प्रतिनिधि मंडल ने कर्नाटक विधानसभा का दौरा किया। प्रतिनिधि मंडल में समिति के अध्यक्ष सत्यप्रकाश जरावता, चिरंजीव राव विधायक रेवाड़ी, शीशपाल विधायक कलावाली और लक्ष्मण नापा विधायक रतिया शामिल रहे।
बंगलौर विधानसभा में समिति के अध्यक्ष एवं पटौदी के विधायक सत्यप्रकाश जरावता ने हरियाणा सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी कर्नाटक सरकार के अधिकारियों को दी। बैठक में विशेष तौर पर सरकारी विद्यालयों में पढऩे वाले छात्र-छात्राओं के लिए दी जाने वाली नि:शुल्क टेबलेट योजना पर चर्चा हुई। साथ ही गरीबों के लिए मकान, अन्तोदय परिवार उत्थान के लिए चिरायु योजना जैसी कल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी कमेटी ने कर्नाटक सरकार के अधिकारियों को अवगत कराया।
कर्नाटक सरकार की तरफ से जानकारी देते हुए अनुसूचित जाति विभाग की प्रधान सचिव ने बताया कि कर्नाटक में अनुसूचित जाति के प्रत्येक छात्र को नि:शुल्क छात्रावास उपलब्ध कराया जाता है। यह भी जानकारी दी कि 2013 में एससी/एसटी कम्पलेंट के लिए विशेष कानून बनाया गया था, जो भी अधिकारी एससी बजट या एससी की कल्याणकारी योजना को लागू नहीं करेगा, उसको सजा का प्रावधान इस कानून में दिया गया है।
कमेटी के सदस्य विधायक रेवाड़ी से चिरंजीव राव ने पिछड़े वर्ग के कल्याण के लिए चलाई जा रही योजना की जानकारी ली। विधायक लक्ष्मण नापा ने घुमंतू जातियों के कल्याण के लिए जानकारी हासिल की। कमेटी के सदस्य शीशपाल कलावली ने एससी आयोग, बीसी आयोग और अनुसूचित आयोग की जानकारी ली। कमेटी के साथ विधानसभा के सचिव कुंवर सिंह भी प्रतिनिधि मंडल में शामिल थे। कर्नाटक सरकार के अधिकारियों ने कहा कि हम हरियाणा सरकार की योजनाओं को कर्नाटक में लागू करने के लिए मुख्यमंत्री को सिफारिश भेजेंगे, वही हरियाणा विधानसभा की कमेटी ने भी आग्रह किया कि आप योजनाएं कर्नाटक में लागू कराएं। हम भी कर्नाटक सरकार की योजनाओं को हरियाणा में लागू करने के लिए मुख्यमंत्री से आग्रह करेंगे। अपने विधानसभा के माननीय स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता को रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।]