संसद का शीतकालीन सत्र आज से शुरू, इस मुद्दे पर चर्चा करेंगे निशिकांत दुबे

सत्य खबर/ नई दिल्ली:
17वीं लोकसभा का आखिरी शीतकालीन सत्र आज यानी सोमवार 4 दिसंबर से शुरू हो रहा है। यह सत्र 22 दिसंबर तक चलेगा. 19 दिनों तक चलने वाले इस सत्र में 15 बैठकें होंगी. चार राज्यों के विधानसभा चुनाव नतीजों के अगले ही दिन शुरू हो रहे शीतकालीन सत्र के काफी हंगामेदार रहने के आसार हैं. तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ कैश फॉर क्वेरी के आरोपों की जांच के बाद एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट आज ही लोकसभा में पेश की जाएगी.
also read: इन 3 राशियों को 24 घंटे में मिलेंगी खुशखबरी, जानें कैसा बितेगा आपका दिन
इसे लेकर संसद में भारी हंगामा हो सकता है. इस मुद्दे पर लंबे समय तक चुप्पी साधे रहीं बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के खुलकर महुआ का समर्थन करने के बाद अब सदन में टीएमसी सांसद इस पर काफी सक्रिय नजर आएंगे. सत्र शुरू होने से पहले झारखंड के सांसद निशिकांत दुबे ने सोशल मीडिया पर एक रहस्यमयी पोस्ट किया है. बीजेपी सांसद ने लिखा है- आज मेरे संसदीय जीवन का सबसे महत्वपूर्ण दिन है. आज माता-पिता का आशीर्वाद लेकर शुरुआत की।
आज मेरे संसदीय जीवन का सबसे महत्वपूर्ण दिन है,आज शुरुआत माता-पिता जी का आशीर्वाद लेकर किया pic.twitter.com/xKw3xDnnmD
— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) December 4, 2023
दरअसल, निशिकांत दुबे ने ही कैश फॉर क्वेरी मामले में बंगाल की कृष्णानगर लोकसभा सीट से टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ मोर्चा खोला था. उन्होंने लोकसभा स्पीकर को पत्र लिखकर महुआ पर बिजनेसमैन दर्शन हीरानंदानी के इशारे पर संसद में गौतम अडानी और पीएम नरेंद्र मोदी पर लगातार हमला करने का आरोप लगाया था। उन्होंने दावा किया था कि टीएमसी सांसद को बदले में उपहार मिले थे।
2 दिसंबर को सर्वदलीय झड़प हुई थी.
शनिवार 2 दिसंबर को केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने संसद के शीतकालीन सत्र को लेकर सर्वदलीय बैठक बुलाई थी. जिसमें 23 पार्टियों के 30 नेता शामिल हुए. बैठक में विपक्षी नेताओं ने आपराधिक कानून के अंग्रेजी नामकरण, महंगाई, जांच एजेंसियों के दुरुपयोग और मणिपुर हिंसा की मांग उठाई. इस दौरान संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने विपक्ष से सदन को सुचारू रूप से चलने देने का अनुरोध किया था.