हरियाणा

हरियाणा में महिला पार्षद को देना पड़ा आधी रात को धरना,जानिए किस वजह से

Woman councilor in Haryana had to stage a strike at midnight, know the reason?

सत्य खबर, फतेहाबाद ।

फतेहाबाद नगर परिषद हाउस में पार्षदों की लड़ाई अब सड़कों पर आ गई है। वार्ड नंबर 2 की पार्षद नीलांशी शर्मा ने बुधवार देर रात वार्ड 3 के पार्षद सुरेंद्र डीगवाल पर फोन पर भद्दी गालियां देने के आरोप लगाए हैं। नीलांशी शर्मा अपने पिता सुनील शर्मा और अन्य परिजनों के साथ धर्मशाला रोड पर सुरेंद्र डीगवाल के घर के बाहर पहुंचे और धरना दे दिया। पुलिस ने पार्षद सुरेंद्र डीगवाल के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

also read: हरियाणा विधानसभा का सत्र शुक्रवार से,जानिए कैसी है विपक्ष की तैयारी

घर पर नहीं मिला पार्षद डीगवाल नीलांशी के पिता सुनील शर्मा ने कहा कि जब तक डीगवाल बाहर आकर सफाई नहीं देते, तब तक वे यहां से नहीं जाएंगे। डीगवाल अपने घर ही है और बाहर नहीं आ रहे। हालांकि आधी रात को पहुंची पुलिस ने जब घर जाकर देखा तो वे घर नहीं मिले। हंगामे के बाद कई वार्डों के पार्षद डीगवाल के घर के बाहर पहुंच गए। सूचना पाकर डायल 112 पुलिस व बस स्टैंड चौकी की टीम मौके पर पहुंची और पार्षद नीलांशी शर्मा को मामले में शिकायत देने को कहा गया। जिसके बाद मौके पर ही लिखित में शिकायत दी गई और पुलिस की टीम पार्षद सुरेंद्र डीगवाल के घर पहुंची तो वहां उनके बेटे द्वारा बताया गया कि सुरेंद्र डीगवाल घर नहीं है और उनका फोन भी बंद है। जिसके बाद लोग यहां से रवाना हो गए। नीलांशी शर्मा ने बताया कि रात को उसके वॉट्सऐप पर सुरेंद्र डीगवाल ने वीडियो कॉल की तो उसने काट दी। इसके बाद उसने नॉर्मल कॉल कर सुरेंद्र से वीडियो कॉल करने का कारण पूछा तो वह भद्दी गालियां निकालने लगा। वह हैरान रह गईं और उन्हें पूछा कि आपको पता है आपने किसको कॉल कर रखा है, जिस पर सुरेंद्र डीगवाल ने कहा कि उन्होंने वार्ड पार्षद निर्मल सिवाच को फोन मिलाया है। जिस पर उन्होंने बताया कि वे निर्मल नहीं नीलांशी हैं, जिस पर फोन कट गया। नीलांशी ने रोना शुरू किया तो उनकी मां ने उन्हें संभाला।

इतने में उनके पिता घर पहुंचे तो उन्होंने अपने पिता को सारी बात बताई। इसके बाद नीलांशी अपने माता-पिता, अन्य परिजनों के साथ सुरेंद्र डीगवाल के घर के बाहर पहुंचकर धरना दे दिया। बाद में दोनों वार्डों के लोग भी वहां पहुंचने शुरू हो गए और कई वार्ड पार्षद भी नीलांशी के समर्थन में वहां आ गए। कई पार्षद नीलांशी के समर्थन में आए नगर परिषद उपप्रधान सविता टुटेजा, वार्ड पार्षद मोहन लाल ग्रोवर, हंसराज योगी आदि ने कहा कि यदि यह आरोप सही हैं तो पार्षद सुरेंद्र डीगवाल के खिलाफ सख्त कार्रवाई करवाएंगे। लोगों ने पुलिस को भी सूचना दी और आधी रात को ही कार्रवाई न होने पर एसपी के पास जाने का ऐलान कर दिया। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आधी रात को ही पार्षद सुरेंद्र डीगवाल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया। इस बारे में जब सुरेंद्र डिगवाल से बात करना चाही तो उनका नम्बर बन्द आया। बता दें कि फतेहाबाद नगर परिषद चेयरमैन राजेंद्र खिची और उपप्रधान सविता टुटेजा के बीच लड़ाई जगजाहिर हो चुकी है। 12 तारीख की शाम को नगर परिषद की बैठक में जमकर हंगामा हुआ था। जिसमें अभद्रता के आरोप लगाते हुए चेयरमैन राजेंद्र खिची बैठक बीच में छोड़ चले गए थे। बाद में उपप्रधान सविता टुटेजा ने भी उन पर काफी आरोप जड़े थे। पार्षद भी 2 धड़ों में बंट चुके हैं। पार्षद सुरेंद्र डीगवाल चेयरमैन के काफी करीबी हैं तो वहीं उपप्रधान सविता टुटेजा रात को हुए प्रकरण में नीलांशी शर्मा के साथ खड़ी दिखी थीं।

Back to top button