सत्य खबर, हिसार.Woman killed as two parties clash over parking of bullock cart in street.
हरियाणा के हिसार के पायल गांव में शुक्रवार देर शाम गली में बैलगाड़ी खड़ी होने पर रास्ता न मिलने के विवाद में दो पक्षों में झगड़ा हो गया. इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे, ईंट-पत्थर चले। इस दौरान सिर में चोट लगने से गांव की 35 वर्षीय पूनम की मौत हो गयी, जबकि उसका पति रमेश भी पिटाई से गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि गांव निवासी रमेश के परिवार में रिश्ते में उसके भाई लगने वाले अनिल फौजी और उसके परिवार से गली में बैलगाड़ी खड़ी करने और मवेशी बांधने को लेकर विवाद चल रहा था. पहले भी उनका कई बार झगड़ा हो चुका था। शुक्रवार शाम करीब साढ़े आठ बजे रमेश और उसकी पत्नी पूनम पर अनिल और उसके परिवार के अन्य सदस्यों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया।
इस दौरान दोनों तरफ से ईंट-पत्थर भी चले. काफी देर तक पथराव होता रहा, जिससे सिर पर पत्थर लगने से पूनम की मौके पर ही मौत हो गई और उसका पति रमेश गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना मिलने पर आजाद नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल रमेश को अस्पताल में भर्ती कराया. मौके पर फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया, जिसके बाद साक्ष्य जुटाए गए और देर रात महिला के शव को सिविल अस्पताल के शवगृह में भेज दिया गया.
बताया जा रहा है कि अनिल फौजी के पास बैलगाड़ी है. वह अक्सर इसे सड़क पर पार्क कर देता था। इस वजह से रमेश को अपने ट्रैक्टर और बकरियों को ले जाने में दिक्कत होती थी. पूनम और रमेश का पहले भी कई बार अनिल और उसके परिवार से झगड़ा हो चुका था. शुक्रवार शाम करीब साढ़े आठ बजे इसी बात को लेकर विवाद हुआ, जिसके बाद अनिल और रमेश के परिवार के बीच मारपीट हो गई।
Also Read:खुशखबरी: किसान मुआवजे के लिए 31 जुलाई से पहले करें आवेदन