सत्य खबर, गुरुग्राम ,सतीश भारद्वाज :Nephew fired indiscriminately at uncle, uncle is fighting a battle of life and death in the hospital.
शनिवार को गुरुग्राम में डीएलएफ क्षेत्र के नाथूपुर गांव में गोलियों की बौछार से गांव में दहशत का माहौल बन गया। जिसमें एक कलयुगी भांजे ने अपने मामा पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा कर मौत के घाट उतारना चाहा। वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और घायल मामा को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। आरोपी मौके से फरार हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुग्राम के डीएलएफ फेस 3 के मध्य बसे नगर निगम के गांव नाथूपुर के रहने वाले ट्रांसपोर्ट देवेंद्र उफ बिंदर पर कार सवार चार-पांच युवकों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी। जिसमें देवेंद्र को 8 गोली लगी है। उन्हें गंभीर हालत में नजदीक के ही एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। फायरिंग करने का आरोप देवेंद्र के भांजे सोनू निवासी गांव खेरा नजफगढ़ नई दिल्ली पर लगा है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर स्थानीय पुलिस के साथ साथ क्राइम ब्रांच और एसएफएल की टीम ने अपनी जांच पड़ताल शुरू कर दी है। वही ग्रामीणों ने दबी जबान में बताया कि जमीनी विवाद को लेकर यह घटना घटी है।
Also Read:खुशखबरी: किसान मुआवजे के लिए 31 जुलाई से पहले करें आवेदन