राष्‍ट्रीयहरियाणा

गुरुग्राम के रवि नगर में महिला की चाकू मारकर हत्या पति पर जताया शक

सत्य ख़बर, गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज :

गुरुग्राम शहर के रवि नगर इलाके में एक महिला की चाकू से गोद कर हत्या कर दी गई। पुलिस ने हत्या का शक महिला के पति पर जताया है पुछताछ के लिए मृतका के पति को हिरासत में लिया है।

Chandrababu Naidu ने PM मोदी के फैसलों का किया समर्थन, कहा- "हम पूरी तरह से साथ हैं"
Chandrababu Naidu ने PM मोदी के फैसलों का किया समर्थन, कहा- “हम पूरी तरह से साथ हैं”

मिली जानकारी के अनुसार

गुरुग्राम के सैक्टर 9 थाना क्षेत्र के रवि नगर एक्सटेंशन गली नंबर 6 में मृतका ममता उर्फ प्रियंका अपने पति गंगा राम के साथ रहती थी। जो मुलरूप से मध्य प्रदेश की रहने वाली थी। शनिवार की रात साढ़े 8 बजे महिला का अपने पति के साथ खाने को लेकर झगड़ा हो गया था। रात तकरीबन 3 बजे महिला के पति ने पुलिस को अपनी पत्नी के घायल होने की सूचना दी।

Prashant Kishor का धमाकेदार बयान, 'जिसे सलाह दी, वह बना शाही!' मगर अब क्यों लिया राजनीति से अलविदा?
Prashant Kishor का धमाकेदार बयान, ‘जिसे सलाह दी, वह बना शाही!’ मगर अब क्यों लिया राजनीति से अलविदा?

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि महिला की मौत हो चुकी थी। उसकी चाकू से गोद कर हत्या की गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी। वही महिला के पति को पुछताछ के लिए हिरासत लिया है। पुलिस अभी इसकी पुष्टि नहीं कर रही है कि महिला को चाकू उसके पति ने ही मारा है या किसी अन्य ने हमला किया है। पुलिस का कहना है कि शक के आधार पर मृतक के पति को हिरासत में लिया गया है। आगे की जांच पड़ताल की जा रही है।

Back to top button