सत्य खबर, जयपुर।
Women will get smartphones in this state, know what to do
राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले सत्ताधारी कांग्रेस महिलाओं के वोट साधने की कवायद कर रही है. ऐसे में सीएम अशोक गहलोत ने इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना शुरुआत की है. इसके तहत 10 अगस्त यानी कल जयपुर शहर की 1 लाख 91 हजार महिलाओं को इंटरनेट कनेक्टिविटी के साथ स्मार्टफोन बांटे जाएंगे. स्मार्टफोन लेने के लिए महिलाओं को कुछ अहम दस्तावेज साथ लाना जरूरी होगा.
इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना की शुरुआत 10 अगस्त से होने जा रही है. इस दौरान जयपुर शहर में 6 शिविर लगाए जाएंगे. इनके जरिए जयपुर शहर की 1.91 लाख महिलाओं को स्मार्टफोन वितरित किए जाएंगे. इसके लिए पात्र लाभार्थियों को घर पहुंच कर संपर्क करते हुए पर्ची दी जा रही है. इसके अलावा लाभार्थी के पंजीकृत मोबाइल नंबर पर मैसेज भेज कर भी सूचना दी जा रही है. इस योजना के तहत महिलाओं के साथ-साथ छात्राओं को भी फ्री स्मार्टफोन दिए जाएंगे.
also read: गुरुग्राम में पुलिस ने महापंचायत कर भड़काऊ भाषण देने के आरोप में हिन्दू नेताओं पर FIR दर्ज
लाने होंगे ये दस्तावेज
इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना के लाभार्थियों को शिविर में आने के दौरान अपने साथ कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज लाना होगा. लाभार्थी को अपना जनाधार कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड और जनाधार कार्ड में जो मोबाइल नंबर लिंक है वो फोन साथ लाना जरूरी है. इसके अलावा छात्राओं को अपने साथ आईडी कार्ड या एनरोलमेंट कार्ड लाना होगा. वहीं विधवा महिलाओं को फ्री स्माटफोन लेने के लिए पीपीओ साथ लाना अनिवार्य है.
मोबाइल मिलने की प्रक्रिया
शिविर में सबसे पहले आईजीएसवाई पोर्टल पर लाभार्थी का ईकेवाईसी किया जाएगा. इसके बाद साथ लाए हुए फोन पर जनाधार ई-वॉलेट इंस्टॉल किया जाएगा. फिर पैन कार्ड की जानकारी आईजीएसवाई पोर्टल पर दर्ज की जाएगी और तीन प्रकार के फॉर्म प्रिंट करके दिए जाएंगे. लाभार्थी महिला यह फॉर्म लेकर मोबाइल सेवा प्रदाता कंपनी काउंटर पर पहुंचकर सिम और डाटा प्लान सिलेक्ट करेंगी. इसके बाद शिविर में लगे किसी भी मोबाइल कंपनी के काउंटर पर जाकर मोबाइल सिलेक्ट कर सकेंगी. इसके बाद भरे हुए फॉर्म लेकर अगले काउंटर पर पहुंचकर उन्हें स्कैन करवाना होगा. उन दस्तावेजों को आईजीएसवाई पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा. यह प्रक्रिया पूरी होने पर लाभार्थी के ई वॉलेट में 6800 रुपए ट्रांसफर किए जाएंगे. इससे वह मोबाइल फोन और सिम कार्ड खरीद सकेंगी.
Women will get smartphones in this state, know what to do