ताजा समाचार

हरियाणा के इन पहलवानों के खिलाफ जंतर मंतर पर पहलवानों का प्रदर्शन शुरू

सत्य खबर नई दिल्ली ।

भारतीय कुश्ती संघ (WFI) को लेकर चल रहे विवाद ने बुधवार को उस समय नया मोड़ ले लिया जब बड़ी संख्या में युवा पहलवानों ने बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक और विनेश फोगाट के खिलाफ नई दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन किया। हाथों में नारे लिख बैनर उठाए इन पहलवानों ने तीनों सीनियर रेसलर्स पर कुश्ती को बर्बाद करने के आरोप लगाए।

ये युवा पहलवान हरियाणा, यूपी और दिल्ली से बसों में जंतर-मंतर पहुंचे। इनमें सबसे ज्यादा पहलवान यूपी से आए। प्रदर्शन के दौरान इनमें से एक पहलवान के बैनर पर लिखा था- कर दिया देश की कुश्ती को बर्बाद, बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक और विनेश फोगाट।

गौरतलब है कि बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक और विनेश फोगाट की अगुवाई में पिछले साल रेसलर्स ने WFI के तत्कालीन अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर उत्पीड़न के आरोप लगाते हुए आंदोलन शुरू किया था। WFI के चुनाव में बीती 21 दिसंबर को संजय सिंह के नया अध्यक्ष चुने जाने के विरोध में साक्षी मलिक जहां कुश्ती से संन्यास ले चुकी हैं वहीं बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट अपने अवॉर्ड सरकार को लौटा चुके हैं।

Gulveer Singh का धमाका! एशियन चैंपियनशिप में भारत को पहला स्वर्ण पदक दिलाने वाली दौड़
Gulveer Singh का धमाका! एशियन चैंपियनशिप में भारत को पहला स्वर्ण पदक दिलाने वाली दौड़

उधर, इस पूरे हंगामे के बीच साक्षी मलिक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाकर दावा किया कि 2 दिन से WFI के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के आदमी फिर एक्टिव हो गए हैं। इनमें से एक आदमी ने मेरी मां सुदेश को कॉल करके धमकी भी दी।

कुश्ती महासंघ को अपनी मर्जी से चलाने की कोशिश

इन पहलवानों का कहना था कि बजरंग, साक्षी और विनेश कुश्ती महासंघ को अपनी मर्जी अनुसार चलाना चाहते हैं। युवा रेसलर्स ने कहा कि तीनों सीनियर पहलवानों की मनमानी से हमारा भविष्य बर्बाद हो रहा है। हमें एक साल से न तो अभ्यास करने के मौके मिल रहे हैं और न ही डाइट। WFI के चुनाव के बाद अब खेल दोबारा शुरू होना चाहिए।
गौरतलब है कि सोमवार को ही WFI का कामकाज चलाने के लिए बनाई गई एडहॉक कमेटी ने एशियाई ओलंपिक क्वालीफाइंग और विश्व क्वालीफाइंग टूर्नामेंट की तैयारी के लिए नेशनल कोचिंग कैंप लगाने का ऐलान किया है।

साक्षी बोलीं- हमारी सुरक्षा सरकार की जिम्मेदारी

Punjab News: सिद्धू मूसेवाला की हत्या का बदला लेने मैदान में उतरे पिता क्या 2027 के चुनाव में बदलेगा पंजाब का राजनीतिक नक्शा
Punjab News: सिद्धू मूसेवाला की हत्या का बदला लेने मैदान में उतरे पिता क्या 2027 के चुनाव में बदलेगा पंजाब का राजनीतिक नक्शा

नई दिल्ली में पहाड़गंज स्थित रेलवे कॉलोनी में पत्रकारों से बातचीत में साक्षी ने कहा- कॉल करने वाले ने मेरी मम्मी से कहा कि अब जल्दी ही आपके घर में से किसी पर केस दर्ज होने वाला है जिस पर हम एक्शन भी लेंगे।

साक्षी के मुताबिक- ‘हम सुरक्षित रहें, यह सरकार की जिम्मेदारी है। जब से हमने बृजभूषण के खिलाफ लड़ाई शुरू की है, वह कोई न कोई प्रोपेगेंडा चला रहा है। वह हमारी लड़ाई को कभी हरियाणा V/s यूपी का रंग देने की कोशिश करता है तो कभी जाट V/s क्षत्रिय। अब हमारे परिवार पर अटैक किया जा रहा है।’

Back to top button