ताजा समाचारवायरल

Yashtika Acharya Death: 17 साल की पावर लिफ्टर की दर्दनाक मौत, 270 KG वजन गिरने से टूटी गर्दन

Yashtika Acharya Death: अगर आप भी पावर लिफ्टिंग में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो आपके लिए काम की खबर है। इन दिनों 17 साल की पावर लिफ्टर यष्टिका आचार्य की दर्दनाक मौत हो गई।

Yashtika Acharya Death: अगर आप भी पावर लिफ्टिंग में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो आपके लिए काम की खबर है। इन दिनों 17 साल की पावर लिफ्टर यष्टिका आचार्य की दर्दनाक मौत हो गई।

यष्टिका एक गोल्ड मेडलिस्ट थी और पावर लिफ्टिंग में अपना करियर बनाना चाहती थी। उनकी मौत का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। राजस्थान के बीकानेर में 270 kg वजन उनकी गर्दन पर गिरा और उसी वक्त उनकी मौत हो गई।

यष्टिका आचार्य के साथ जिम में ट्रेनिंग करते समय यह हादसा हुआ। यष्टिका आचार्य अपने कोच के साथ ट्रेनिंग कर रही थी। तभी रॉड फिसलकर उसकी गर्दन पर गिर गई। वजन इतना ज्यादा था कि यष्टिका की गर्दन टूट गई।

https://x.com/SachinGuptaUP/status/1892196666830446666

यष्टिका आचार्य ने जूनियर नेशनल खेलों में गोल्ड मेडल जीता था। नया शहर थाना प्रभारी विक्रम तिवारी ने बताया कि जब यष्टिका ने भारी वजन को अपनी गर्दन के पिछले हिस्से में रखकर संतुलन बनाने की कोशिश की लेकिन उनका बैलेंस बिगड़ गया और वह एकदम से पीछे गिर गई। वजन ज्यादा होने की वजह से उनकी गर्दन मुड़ गई और वह बेहोश हो गई।

बीकानेर की रहने वाली थी यष्टिका

यष्टिका बीकानेर के आचार्य चौक की रहने वाली थी। उनके पिता ठेकेदारी करे थे। हाल ही में यष्टिका ने गोवा में आयोजित 33वीं नेशनल बेंच प्रेस चैंपियनशिप की इक्विप्ड कैटेगरी में गोल्ड और रजत पदक जीते थे।

वह पावरलिफ्टिंग में कामयाबी हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत कर रही थी। लेकिन ट्रेनिंग के दौरान उनके साथ दर्दनाक हादसा हो गया। यह एक्सीडेंट इतना भयानक था कि देखने वाले हैरान है और अब लोगों को ट्रेनिंग के दौरान सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button