हरियाणा
पुरानी रंजिश को लेकर तेजधार हथियार से किया वार, युवक घायल
सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – उपमंडल के गांव रामपुरा में वॉलीबाल खेलते समय पुरानी रंजिश के तहत एक युवक ने दूसरे युवक पर तेजधार हथियार से वार कर दिया। जिससे गांव रामपुरा निवासी 26 वर्षीय ङ्क्षकदरपाल घायल हो गया। घायल युवक के भाई ने बताया कि 19 फरवरी की सायं को गांव के खेल मैदान में वॉलीबाल खेल रहा था। तभी उक्त युवक ने उसके भाई पर वार कर दिया। युवक को सफीदों के नागरिक अस्पताल भर्ती करवाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गई है। फिलहाल मामले की सूचना पुलिस को डाक्टरों द्वारा दी गर्ई। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।