राष्‍ट्रीय

उझाना मण्डल के प्रभारी बने जोरासिंह बडनपुर

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-

UP News: रात को घर के बाहर गाड़ी खड़ी की तो लगेगा चार्ज! अब पार्किंग पड़ेगी आपकी जेब पर भारी
UP News: रात को घर के बाहर गाड़ी खड़ी की तो लगेगा चार्ज! अब पार्किंग पड़ेगी आपकी जेब पर भारी

भाजपा उझाना मण्डल की एक बैठक निजी होटल में हुई। जिसमें शक्ति केन्द्र प्रमुख, पालक और मण्डल के पद अधिकारी मुख्य रूप से मौजुद थे। उझाना मण्डल में 24 शक्ति केन्द्र प्रमुख व पालक और 88 बुथों के अध्यक्ष बनाये गये। बैठक का एजेंडा 25 फरवरी हिसार के राजकीय कॉलेज मेें राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह द्वारा प्रदेश कार्यकारिणी, जिला कार्यकारिणी, मण्डल बूथ समिति के अध्यक्ष, शक्ति केन्द्र प्रमुख, पालक को संबोधित किया जायेगा। इसके अतिरिक्त जोरासिंह बडनपुर को उझाना मण्डल का प्रभारी बनाया गया। नवनियुक्त मण्डल प्रभारी जोरासिंह बडनपुर ने इसके लिए प्रदेश नेतृत्व, जिला नेतृत्व का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि पार्टी ने उन्हें जो दायित्व सौंपा है, वो इस पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे और पार्टी संगठन को मजबूत बनायेंगे। इस मौके पर जगदीश सिंहमार, राजेन्द्र मोहलखेड़ा, ईश्वर सिंह, राममेहर, रोहताश, संदीप, मुकेश शर्मा, दयानंद आदि मौजूद थे।

भारत-पाक युद्ध हुआ, तो मोदी सरकार के सामने ये 5 सबसे बड़ी चुनौतियां होंगी, यहाँ जाने डिटेल्स में
भारत-पाक युद्ध हुआ, तो मोदी सरकार के सामने ये 5 सबसे बड़ी चुनौतियां होंगी, यहाँ जाने डिटेल्स में

Back to top button