विधायक पिरथी नंबरदार हलका नरवाना की विभिन्न उठायेंगे मांगें
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान):-
बुधवार 20 फरवरी से 5 मार्च तक बजट सत्र शुरू होने वाला है। बजट सत्र में हलका विधायक पिरथी सिंह नम्बरदार विधानसभा नरवाना की अनेक मांगों को रखेंगे, ताकि हलका की समस्याओं को दूर किया जा सके। विधायक पिरथी नंबरदार मुख्यमंत्री व संबंधित मंत्रियों से ये प्रश्न पूछेंगे कि गांव उझाना में सीएचसी की बिल्डिंग बननी थी, लेकिन अभी तक पीएचसी की बिल्डिंग में ही चल रही है, जो कब तक बना दी जायेगी? नागरिक अस्पताल में विशेषज्ञ डॉक्टरों की भारी कमी है, जिनमें सर्जन, हड्डी रोग विशेषज्ञ, बालरोग विशेषज्ञ, अल्ट्रासाउंड मशीन को भी आये काफी समय हो गया है, इसलिए डॉक्टरों की नियुक्ति की जाये। आइटीआइ में 53 यूनिटों की 21 ट्रेडें हैं, जिससे वर्कशाप की नई बिल्डिंग बनाई जाये। नई बस्ती, आजाद नगर, गांधी नगर में लोगों को पीने के पानी की बड़ी समस्या है। इसलिए यहां नया बूस्टिंग स्टेशन बनाया जाये। पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप मेें वजीफे की दरें 1 जुलाई, 2010 को रिवाइज हुई थी, जबकि स्कीम में प्रावधान है कि 2 साल बाद वजीफे की दरों में रिवाइज की जाये। राजकीय प्राइमरी स्कूल, ढाणी और बिधराना के स्कूल को अपगे्रड कर माध्यमिक स्कूल बना दिया गया था, लेकिन उसमें अभी तक नई बिल्डिंग और सुविधायें नहीं मुहैया करवाई गई हैं, यह कब तक बनाई जायेगी। राजकीय महिला कॉलेज की मांग काफी लंबे समय से मांग उठ रही है, जो कब तक पूरी की जायेगी। नागरिक अस्पातल में उच्च शक्ति वोल्टेज जनरेटर प्रस्ताव सरकार के पास विचाराधीन है, जो कब तक रखा जायेगा। एनएच-71 हाइवे पर विश्वकर्मा चौक पर जाम की स्थिति बनी रहती है, इसलिए ट्रैफिक बत्ती लगाई जाये। स्मैक के अवैध काराबोर से हजारों युवा नशे की भेंट चढ़ चुके हैं, इसलिए सरकार से मांग है कि नशे को जड़मूल से खत्म किया जाये। प्रधानमंत्री आवास योजना मे रजिस्ट्री व नक्शे की जो अनिवार्यता रखी गई है, अनिवार्यता को खत्म करने की क्या योजना बनाई गई है। गांव धमतान, कालवन से होकर टोहाना जाने वाली सड़क की हालत खस्ता है, जो कब तक बनाई जायेगी। धरौदी माइनर को भाखड़ा नहर से जोडऩे की बात मंत्री के सामने रखी है, 15 गांवों में खेतों में पानी लगना तो दूर की बात, पीने के पानी भी नहीं मिल रहा है। इसलिए धरौदी माइनर को भाखड़ा नहर से जोड़ा जाये।