हरियाणा

करनाल में छात्रों पर हिंसक कार्यवाही बेहद निन्दनीय – प्रभा माथुर भिखेवाला

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-

Haryana News: चंडीगढ़ MLA हॉस्टल में बम की धमकी, पुलिस ने किया तलाशी अभियान
Haryana News: चंडीगढ़ MLA हॉस्टल में बम की धमकी, पुलिस ने किया तलाशी अभियान

करनाल में हरियाणाा पुलिस द्वारा हिंसक कार्यवाही करना बेहद निन्दनीय है। प्रेस को जारी ब्यान में वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री प्रभा माथुर ने कहा कि इस तरह से निहत्थे छात्र एवं छात्राओं पर लाठीचार्ज करना व आंसू गैस के गोले छोडऩा बहुत ही बर्बरतापूर्व कार्यवाही है। छात्राओं पर लाठीचार्ज करना भाजपा सरकार द्वारा दिये गये नारे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की पोल खोलता है। इससे जाहिर होता है कि सरकार की कथनी व करनी में बहुत अन्तर है। इस प्रकार कार्यवाही सरकार की हठधर्मिता एवं असंवेदनहीनता की परिचायक है। इस घटना ने जलियांवाला बाग की घटना को ताजा कर दिया है। सरकार की अनुभवहीनता के कारण ही आज नौकरशाही बेलगाम हो चुकी है और जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ता है। हड़ताल चाहे आंगनवाड़ी वर्करों की हो, चाहे आशा वर्करों की हो, चाहे रोड़वेज कर्मचारियों की हो, सरकार ने विवेकहीन एवं हठधर्मी रवैया अपनाते हुए इनकी आवाज की दबाने का प्रयास किया है। करनाल में जिस तरह से शिक्षण संस्थान में घुसकर छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों के साथ जिस प्रकार का दुव्र्यवहार किया है, यह सरकार की तानाशाही सोच को दर्शाता है और आने वाले चुनावों में जनता सरकार को कड़ा सबक सिखायेगी। कांग्रेस पार्टी इस घटना की कड़ी निन्दा करती है एवं दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की मांग करती है।

Ambala Blackout: हर रात 10 घंटे अंधेरा, अंबाला में युद्ध के साए में लिया गया बड़ा फैसला!
Ambala Blackout: हर रात 10 घंटे अंधेरा, अंबाला में युद्ध के साए में लिया गया बड़ा फैसला!

Back to top button