एसडी कन्या की छात्राओं ने विज्ञान प्रयोग प्रतियोगिता में दिखाई प्रतिभा
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
राजीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में खंड शिक्षा अधिकारी के तत्वाधान में विज्ञान प्रयोग प्रदर्शन का आयोजन किया गया। जिसमें नरवाना खंड की 45 टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में एसडी कन्या महाविद्यालय की 6 टीमों ने भाग लेते हुए अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। जिसमें रश्मि और दीप्ति द्वारा बनाए गए सीवरेज वाटर ट्रीटमेंट प्रोजेक्ट ने द्वितीय स्थान हासिल किया। इसके अतिरिक्त सिल्की और काजल के बनाए गए हाईड्रोलिकब्रिज प्रोजेक्ट ने तृतीय स्थान हासिल करते हुए अपने स्कूल का नाम रोशन किया। प्राचार्या मंजू मित्तल ने विजेता छात्राओं और प्रशिक्षिका प्रभा और साक्षी को बधाई देते हुए जिला स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता में इसी तरह प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। छात्राओं की इस उपलब्धि पर प्रबन्धक समिति के प्रधान सुरेश सिंघल, जियालाल गोयल, राजकुमार गोयल, जवाहर लाल सिंगला ने विजेता छात्राओं को आगे बढऩे की प्रेरणा दी।