हरियाणा

ना समय पर खरीद ना ही पेमेंट – नाराज आढ़तियों ने अनाज मंडी को जड़ा ताला

फ्री वैकेंसी हैफेड ने पिछले 10 दिन का पेमेंट का नहीं किया भुगतान

सत्यखबर, सफीदों – एक तरफ जहां सरकार गेहूं की खरीद के 72 घंटे के अंदर भुगतान के दावे करती है, वहीं दूसरी ओर सफीदों की अनाज मंडी में आढ़तियों को 10 दिन से गेहूं के पैसे नहीं मिल रहे। जिसकी वजह से परेशान हो कर आढ़तियों ने अनाजमंडी गेट पर ताला जड़ दिया और सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की।

Jind: भाभी की हत्या करने वाला देवर गिरफ्तार, इस वजह से दिया था वारदात को अंजाम
Haryana: घरेलू विवाद ने लिया खून का रूप, हुकुम चंद का कबूलनामा- ‘मैं गुस्से में था’

आढ़तियों ने बताया कि सरकार द्वारा नियुक्त गेहूं खरीद एजेंसी हैफेड द्वारा ना तो उनकी गेहूं की समय पर खरीद की जा रही है, ना ही उनकी पेमेंट कर रही है जिसकी वजह से उन्हें परेशानी हो रही है। हालांकि 4 दिन पहले आढ़तियों ने अपनी समस्या को खाद्य आपूर्ति मंत्री करण देव कंबोज के सामने भी रखा था लेकिन उनका आश्वासन भी कोरा आश्वासन ही सिद्ध हुआ। उनके आदेश के बावजूद हैफेड द्वारा आढतियों की पेमेंट करने की दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया अब देखना यह होगा 8 दिनों के इस विरोध के बाद सरकार क्या कदम उठाती है।

Haryana: विनय नरवाल के पिता का बयान आया सामने, बोले- शांति की बात तभी जब पाकिस्तान बंद करे आतंक की फैक्ट्री
Haryana: विनय नरवाल के पिता का बयान आया सामने, बोले- शांति की बात तभी जब पाकिस्तान बंद करे आतंक की फैक्ट्री

Back to top button