हरियाणा

बिजली चोरी सरकार के कर्मचारी नहीं हैं पीछे ,कुण्डी लगाकर और मीटर से छेड़छाड़ करने में हैं माहिर

सत्यखबर, अम्बाला (रोज़ी बहल)

Hisar News: हिसार एयरपोर्ट पर अलर्ट! सुरक्षा चाकचौबंद, लेकिन अयोध्या की उड़ान समय पर तैयार!
Hisar News: हिसार एयरपोर्ट पर अलर्ट! सुरक्षा चाकचौबंद, लेकिन अयोध्या की उड़ान समय पर तैयार!
कुण्डी लगाकर और मीटर से छेड़छाड़ करके बिजली चोरी करने में कोई प्राइवेट उपभोक्ता ही नहीं बल्कि सरकारी महकमे के लोग भी पीछे नहीं हैं ! बिजली विभाग से मिले आंकड़ों के मुताबिक उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम ने अम्बाला से ही ऐसे 26 सरकारी अधिकारीयों और कर्मचारियों के यहाँ छापे मार कर बिजली चोरी करने वालों से 6 लाख 48 हज़ार रुपये जुर्माना वसूला है ! बिजली चोरी मामले में नगर निगम और पुलिस कर्मचारी भी शामिल पाए गए ! शिकायत मिलने पर हरियाणा के पुलिस महा निदेशक को सख्त आदेश देने पड़े ! ऐसा ही नहीं कि केवल अम्बाला ही ऐसा जिला है जिसमे सरकारी कालोनियों में बिजली चोरी के मामले सामने आये हैं बल्कि इसमें सोनिपत्र, हिसार, गुरुग्राम, भिवानी और पानीपत सहित अन्य जिले भी शामिल हैं ! हरियाणा में अभी भी 6 करोड़ रुपये के बिजली बिल की पेमेंट बकाया है जबकि अधीक्षण अभियंता वी के खुराना के मुताबिक मुख्य रूप से बिजली बिल डिफाल्ट्रोन में सिंचाई विभाग सबसे ऊपर रहा है जो अब बिल भर रहे हैं ! ऐसे ही नगर निगम (अर्बन लोकल बॉडी)  विभाग का भी 4 करोड़ का बिल बकाया पड़ा था जो आज अपनी पेमेंट भर रहे हैं !  -बिजली चोरी रोकने के लिए विभाग ने कई छापेमार टीम बनाई हुई हैं लेकिन बावजूद इसके वे भी बिजली चोरी रोकने में नाकाम साबित होती हैं ! सूत्रों का कहना है कि खुद बिजली विभाग ही छापेमारी की खबर चोरी करने वालों को लीक कर देता है !

Haryana Crime: शादी का वादा निकला जाल! तलाकशुदा महिला से ठगी और ब्लैकमेलिंग का खुलासा!
Haryana Crime: शादी का वादा निकला जाल! तलाकशुदा महिला से ठगी और ब्लैकमेलिंग का खुलासा!

Back to top button