हरियाणा

भाजपा के कुशासन में महिला शोषण और अत्याचार में हुई वृद्धि – नैना चौटाला

सत्यखबर चंडीगढ़ (ब्यूरो रिपोर्ट) – प्रदेश में भाजपा राज में महिलाओं पर केवल शोषण और अत्याचार के मामलों में वृद्धि हुई है। ऐसा लगता है कि इस भाजपा सरकार ने महिला वर्ग की सुरक्षा और शिक्षा राम भरोसे छोड़ दी हो, लेकिन प्रदेश में जननायक जनता पार्टी की सरकार बनने पर पहली कलम से हरियाणा में छात्राओं की पहली से पीएचडी तक की शिक्षा मुफ्त, महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए उनकी आमदनी को बढ़ाया जाना, महिलाओं की पेंशन आयु 55 वर्ष समेत कई कदम उनके उत्थान के लिए उठाए जाएंगे। ये बात आज डबवाली से विधायक नैना सिंह चौटाला ने नूंह जिले के गांव इंडरी में आयोजित 51वीं हरी चुनरी चौपाल के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही।

हरी चुनरी चौपाल को संबोधित करते हुए विधायक नैना सिंह चौटाला ने कहा कि वे महिलाओं के हित में हमेशा वकील बनकर उनकी आवाज बुलंद करती रहेंगी। उन्होंने कहा कि भाजपा के कुशासन में हरियाणा में महिलाओं पर अत्याचार बढ़े है और आज महिला डरी और सहमी हुई है। नैना चौटाला ने कहा कि अब समय आ गया है महिलाएं एकजुट हों और अपनी आवाज सरकार के सामने जमकर उठाएं ताकि इस जन विरोधी भाजपा सरकार की जड़ें हिल जाएं।

Hisar News: हिसार एयरपोर्ट पर अलर्ट! सुरक्षा चाकचौबंद, लेकिन अयोध्या की उड़ान समय पर तैयार!
Hisar News: हिसार एयरपोर्ट पर अलर्ट! सुरक्षा चाकचौबंद, लेकिन अयोध्या की उड़ान समय पर तैयार!

हरी चुनरी चौपाल में महिलाओं द्वारा जोरदार स्वागत से गदगद होकर नैना सिंह चौटाला ने आग्रह करते हुए कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में सिर्फ जजपा पार्टी ही ऐसी पार्टी है, जो सत्ता में आने पर हरियाणा के साथ-साथ विशेषकर महिलाओं के उत्थान और विकास में अहम योगदान दे सकती है। उन्होंने कहा कि महिलाएं एकजुट और संगठित होकर जजपा पार्टी को मजबूती प्रदान करें ताकि प्रदेश प्रगति के पथ पर दौड़े।

वहीं इस दौरान जजपा महिला प्रदेश अध्यक्ष शीला भ्याण ने आग्रह किया कि महिलाएं भी सक्रिय राजनीति में आए। उन्होंने कहा कि महिलाएं आने वाले विधानसभा चुनाव में पूर्व सांसद दुष्यंत चौटाला के नेतृत्व वाली जननायक जनता पार्टी को भारी मतों से विजय बनाकर हरियाणा में सरकार बनाने मे योगदान देने का कार्य करें।

Haryana Crime: शादी का वादा निकला जाल! तलाकशुदा महिला से ठगी और ब्लैकमेलिंग का खुलासा!
Haryana Crime: शादी का वादा निकला जाल! तलाकशुदा महिला से ठगी और ब्लैकमेलिंग का खुलासा!

हरी चुनरी चौपाल कार्यक्रम के प्रभारी राजेंद्र लितानी ने कहा कि हरी चुनरी चौपाल हरियाणा में राजनीति के मायने बदलने में अहम भूमिका निभा रही हैं। इससे महिलाओं में राजनीतिक चेतना आ रही है। उन्होंने मेवात वासियों को हरी चुनरी चौपाल के सफल आयोजन पर बधाई भी दी।

नूंह में आयोजित इस हरी चुनरी चौपाल के कार्यक्रम दौरान मेवात महिला प्रभारी शशि बाला तेवतिया, हाजरा अडबर पूर्व जिला पार्षद, राहिला तैयब, साजिदा नासिर, शहनाज, नीरज देशवाल आलदौका, बानो, कुर्रत मुजीब नगर पालिका पार्षद वार्ड नंबर तीन, बानो, जजेपी नेत्री दुर्गश छौकर कु्र्थाला, सोमवती पंच कु्र्थला, कमलेश खेडाखलीलपुर, लज्जा प्रजापति, अंजली चौहान इंडरी, हज्जन हनीफ़ा सिराज, सलमा गुमल, सबीला पंच, प्रवीन जहां पंच, आबीदा पंच, साकिरा जावेद, सबनम पंच, मेवात प्रभारी मोहसीन चौधरी, जिला अध्यक्ष बदरुद्दीन चेयरमैन, प्रदेश महासचिव तैयब घासेड़िया, प्रदेश प्रवक्ता योगेश हिलालपुरिया, प्रदेश प्रवक्ता दलबीर धनकड़, जिला प्रवक्ता राहुल जैन, हलका प्रधान आस मोहम्मद, वरिष्ठ नेता गणेश दास अरोड़ा, जिला प्रवक्ता राहुल जैन, युवा जिला प्रधान हितेश देशवाल, प्रदेश युवा उपाध्यक्ष नासिर हुसैन, युवा हलका प्रधान वसीम अहमद, सिराजुद्दीन सिराज, डॉक्टर रफीक अहमद, सद्दीक, अब्बास, इनसो जिला अध्यक्ष साकिर हुसैन, जावेद सालाहेडी सहित अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्तागण मौजूद रहे।

Back to top button