एसडीएम ने किया निकासी व सफाई व्यवस्था का निरिक्षण
सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – सफीदों के एसडीएम मनदीप कुमार ने बुधवार को नगर की निकासी व सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। एसडीएम मनदीप कुमार यहां की भाट बस्ती व गीता कालोनी के अलावा अनेक कालोनियों में पहुंचे। दौरे के दौरान एसडीएम सफाई व निकासी व्यवस्था से कुछ असंतुष्ट नजर आए। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वे नगर के सभी नाले, नालियों व सिवरेज की निकासी व्यवस्था को तत्काल प्रभाव से दुरूस्त करें ताकि बारिश के दौरान यहां के निवासियों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े। जिन कालोनियों की गलियां टूटी हुई है उन्हे ठीक किया जाए।
उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों से कहा कि जिन गलियों में बिजली के तार ढीले पड़े हुए है उन्हे जल्द कसकर ठीक करें ताकि किसी प्रकार की दुर्घटना का अंदेशा ना रहे। एसडीएम ने लोगों से आह्वान किया कि वे सफाई में प्रशासन का सहयोग करें और अपने आसपास साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें।
जहां पर साफ-सफाई होती है वहां पर देवता निवास करते हैं। लोग अपने घरों या प्रतिष्ठानों के कुड़े-कर्कट को बाहर फेंकने की बजाए कुड़ादान लगाकर उसमें रखें और सुबह नगरपालिका की ओर से गली में आने वाली कुड़ा लेने वाली गाड़ी में ड़ाल दें। उन्होंने कहा कि खुले में फैली गंदगी शहर, पर्यावरण व स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाती है। अगर स्वस्थ रहना है और बीमारियों से बचना है तो सभी को सफाई की दिशा में विशेष ध्यान देना होगा।