हरियाणा
स्वराज्य मेरा जन्मसिद्ध अधिकार के पालक को पुण्यतिथि पर किया याद
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
स्वराज्य मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है और मैं इसे लेकर रहूंगा के पालक बाल गंगाधर तिलक को एक अगस्त उनकी पुण्यतिथि पर याद किया गया। इंटक के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश उपाध्यक्ष हरियाणा सज्जनसिंह नरवाना ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि बाल गंगाधर तिलक कहते थे कि भारत की गरीबी ब्रिटिश शासन की वजह से है, इसलिए देश की भलाई के लिए अपने देश में स्वराज्य का होना जरूरी है। तिलक जी महान स्वतन्त्रता सेनानी तथा समाज सुधारक रहे हैं। उस समय बाल गंगाधर तिलक, गोपाल कृष्ण गोखले तथा विपिन चन्द्र पाल का साथ इतना मशहूर हुआ कि इस तिकड़ी को बाल, गोपाल तथा पाल के नाम से जाना जाने लगा। ऐसे आजादी के पक्षधर, देशभक्त तथा समाज से जुड़े नेता को वे कोटि-कोटि नमन करते हैं।