सत्यखबर,मथुरा
रेलगाड़ियों एवं रेलवे स्टेशनों पर यत्रोयों के साथ होने वाली वारदातों के मद्देनजर रेलवे पुलिस खासी सतर्क नजर आ रही है ।इसी के चलते गुरुवार को मथुरा जंक्शन पर रेलवे पुलिस द्वारा सतर्कता एवं जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमें यात्रियों को समजाया गया कि वे रेल यात्रा के दौरान कैसे सतर्क ओर सुरक्षित रहें । इस मौके पर पुलिस महिला यात्रियों की सुरक्षा को लेकर काफी चिंतित नजर आयी। रेलवे पुलिस ने महिला यात्रियों को सतर्कता के टिप्स दिए साथ ही समझाया कि वे कैसे सुरक्षित यात्रा कर सकती हैं। साथ ही रेलवे पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यदि आप किसिस भी असुविधा का सामना करते हैं तो रेलवे पुलिस हेल्पलाइन 198 पर तुरंत कॉल करें यदि गाड़ी दो स्टेशनों के बीच भी है तो अगले स्टेशन पर आपको मदद दी जाएगी। साथ ही इस मौके पर कड़ी सुरक्षा हेतु चेकिंग अभियान भी चलाया गया जिसमे ट्रैन के डिब्बो में चेकिंग की गई तथा संदिग्ध लोगों के सामान की तलासी भी ली गयी। इस मौके पर महिला यात्रियों की सुरक्षा हेतु महिला कोचों में चेकिंग कर उन लोगों पकड़ा गया जो महिला कोच में यात्रा कर रहे थे। रेलवे पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि ये अभियान सतर्कता ओर सुरक्षा के मद्देनजर चलाया गया है। जिसका मुख्य उद्देश्य महिला यात्रियों की सुरक्षा है।
Aluminum cast scrap Scrap aluminium market development Metal waste recycling company