हरियाणा

लक्ष्यों के अनुसार अपने विभाग से संबंधित विकास कार्यों को समय पर पूरा करवाना करें सुनिश्चित

सत्यखबर पलवल (मुकेश बघेल) – सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं व जनहित के विकास कार्यों का लाभ निर्धारित समयावधि व लक्ष्य के अनुसार लोगों को प्रदान करना सुनिश्चित किया जाए। इसके अलावा सभी विभागों के जिला अधिकारी प्रतिदिन सुबह 11 से 12 बजे तक अपने कार्यालय में आम लोगों की समस्याएं अवश्य सुने तथा उनका समाधान भी तुरंत किया जाए। उपायुक्त यशपाल ने यह निर्देश लघु सचिवालय के सभागार में सभी विभागों के अधिकारियों की जिला स्तरीय बैठक में उनके विभागों से संबंधित विकास कार्यों की समीक्षा के दौरान दिए।

उपायुक्त ने कहा कि अधिकारियों का दायित्व है कि वे सरकार द्वारा तय लक्ष्यों के अनुसार अपने विभाग से संबंधित विकास कार्यों को समय पर पूरा करवाना सुनिश्चित करें। कार्यालयों में साफ-सफाई व स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाए। सभी अधिकारी जीरो टोलरेंस नीति के अनुसार अपना कार्य करें। इसके अलावा सभी अधिकारी अपने कार्यालय के स्टाफ व स्वयं के लिए भी प्रतिदिन के हिसाब से लक्ष्य निर्धारित कर काम करेंगे तो निश्चित रूप से विकास कार्यों में तेजी आएगी। उन्होंने कहा कि उपमण्डल स्तर पर प्रत्येक विभाग से संबंधित विकास कार्यों की समीक्षा संबंधित एसडीएम करेंगे।

Hisar News: हिसार एयरपोर्ट पर अलर्ट! सुरक्षा चाकचौबंद, लेकिन अयोध्या की उड़ान समय पर तैयार!
Hisar News: हिसार एयरपोर्ट पर अलर्ट! सुरक्षा चाकचौबंद, लेकिन अयोध्या की उड़ान समय पर तैयार!

उन्होंने कहा कि आगामी एक सप्ताह के अन्दर अपने-अपने विभाग की योजनाओं, उनके लक्ष्य व निर्धारित समयावधि का प्रोफार्मा तैयार कर इसकी अब तक की प्रगति रिपोर्ट नगराधीश को भेज दें। इसी प्रकार यह विभागीय मासिक प्रगति रिपोर्ट प्रत्येक मास की सात तारीख तक नगराधीश को अवश्य भेज दी जाए। इसके बाद प्रत्येक महीने की 10 तारीख को मासिक बैठक में विभागीय मासिक प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा होगी। उन्होंने कहा कि सीएम विंडो तथा सोसिल मीडिया मिलने वाली शिकायतों का निपटान भी जल्द से जल्द करना सुनिश्चित किया जाए।

सीएम विंडो की पेडिंग शिकायतों का शीघ्र निपटान किया जाए। सरल पोर्टल के माध्यम से लोगों को सभी सेवाओं का लाभ निर्धारित समयावधि में दिया जाए।

Haryana Crime: शादी का वादा निकला जाल! तलाकशुदा महिला से ठगी और ब्लैकमेलिंग का खुलासा!
Haryana Crime: शादी का वादा निकला जाल! तलाकशुदा महिला से ठगी और ब्लैकमेलिंग का खुलासा!

इस अवसर पर नगराधीश आशिमा सांगवान, पलवल के एसडीएम जितेन्द्र कुमार, होडल के एसडीएम वत्सल वशिष्ठï, हथीन के एसडीएम वकील अहमद, जिला राजस्व अधिकारी नरेश जोवल, सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

Back to top button