सत्यखबर,फरीदाबाद ( रुपेश )
लड़का पैदा होने की दवाई देने वाली महिला को पकड़ने के लिए आज देर शाम स्वास्थ्य विभाग ने पुलिस के साथ फरीदाबाद की समयपुर गांव में छापामारी की। छापामारी में स्वास्थ्य विभाग ने रंगेहाथ उक्त महिला को दवाई देते हुए गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी महिला को कल अदालत में पेश किया जाएगा। पुलिस गिरफ्त में दिखाई दे रही है महिला वही है जो लड़का होने की दवाई दिया करती थी। पिछले कई साल से यह महिला फरीदाबाद की समय पुर गांव के एक घर में लोगों को दवाई दिया करती थी। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को किसी ने सूचना दी तो स्वास्थ्य विभाग ने एक फर्जी ग्राहक बनाकर इस महिला के पास भेजा। स्वास्थ्य विभाग द्वारा भेजे गए फर्जी ग्राहक को जब महिला ने लड़का होने की दवाई दी तो पुलिस ने उक्त महिला को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। मौसम विभाग का नेतृत्व कर रहे डिप्टी सीएमओ डॉक्टर हरजिंदर सिंह की माने तो उन्हें सूचना मिली थी कि समयपुर गांव में एक महिला लड़का होने की दवाई देती है। स्वास्थ्य विभाग ने पुलिस की मदद से छापा मारकर उक्त महिला को एक फर्जी ग्राहक को लड़का होने की दवाई लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। वही इस सेक्टर 55 थाना में तैनात सब इंस्पेक्टर विनोद कुमार की माने तो स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने उन्हें सूचना दी थी कि समयपुर गांव में एक महिला लड़का पैदा होने की दवाई देती है। स्वास्थ्य विभाग के साथ पुलिस भी मौजूद रही और छापेमारी में रंगे हाथ महिला को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया।
Scrap metal processing equipment Ferrous material waste disposal Iron reprocessing center
Ferrous metal recycling certifications, Iron scrap reprocessing services, Metal export compliance
Recycling technologies for aluminum scrap Aluminium recycling reliability Metal reclaiming and reprocessing
Scrap metal market analysis Ferrous material recycling capacity Iron recyclers
Ferrous material user experience, Iron reprocessing plant, Metal scrap recovery
purchase lasuna online – buy generic lasuna online purchase himcolin pills