हरियाणा

आउटसोर्सिंग पर लगे कर्मचारियों ने वेतन दिलवाओ, वर्दी पहनाओ का सुनाया फरमान

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-

नागरिक अस्पताल में आउटसोर्सिंग के जरिये विभिन्न पदों पर 65 कर्मचारी लगे हुए हैं। ताकि नागरिक अस्पताल का कार्य सुचारू रूप से चल सके। आउटसोर्सिंग पर लगे कर्मचारियों रोहताश, ओमबीर, नीतिन, जसमेर, आनंद, मनमोहन, सिकंदर, परमजीत, सुधीर, नरेश, बलजीत आदि का कहना है कि वो कंपनी के ठेकेदार के जरिये लगे हुए हैं। लेकिन ठेकेदार उनका शोषण कर रहे हैं, क्योंकि पहले वो कई दिन हड़ताल पर बैठे थे, जिसके बाद उनको दो-तीन महीने का वेतन दे दिया गया था। फिर जनवरी के बाद उनको वेतन नहीं दिया गया। जिससे उनका गुजारा सही नहीं चल रहा है। उन्होंने कहा कि ठेकेदार ने कह रखा है कि 15 सौ रूपये वर्दी के लिए उनके खाते से काट लिये जायेंगे, लेकिन पहले ठेकेदार वेतन तो पूरा दें। उन्होंने कहा कि जब तक कंपनी उनका वेतन पूरा नहीं दे देती, तब तक वे वर्दी नहीं पहनकर आयेंगे। उन्होंने कहा कि वे वर्दी में आना चाहते हंै, लेकिन वर्दी का कपड़ा खरीदने के लिए भी पैसे नहीं हैं। जिस कारण उनकी मजबूरी हो जाती है, वो बिना वर्दी में ड्यूटी पर आते हैं।

बॉक्स
आउटसोर्सिंग पर लगे कर्मचारियों को वेतन देना ठेकेदार का काम है। लेकिन कर्मचारी को वर्दी व पहचान पत्र के साथ आना होता है। वर्दी न पहनने पर कर्मचारियों को नोटिस दिया गया है। अगर वे वर्दी नहीं पहनते तो आगामी कारवाई के लिए लिखा जायेगा।
डॉ. देवेंद्र बिंदलिश
एसएमओ, नागरिक अस्पताल
नरवाना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button