हरियाणा

आग से पीडि़त किसानों को मिले 60 हजार प्रति एकड़ मुआवजा – बचन सिंह आर्य

सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – उपमंडल सफीदो के गांव बहादुरपुर व सिंघपुरा गांव के खेतों में लगी आग और उससे हुए नुकसान का अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य एवं पूर्व मंत्री बचन सिंह आर्य ने रविवार को जायजा लिया। इस मौके पर उन्होंने पीडि़त किसानों से मुलाकात करके सरकार से 60 हजार रूपए प्रति एकड़ मुआवजा देने की मांग की और कहा कि अगर सरकार ने किसानों को मुआवजा देने का जल्द ऐलान नहीं किया तो कांग्रेस पार्टी किसानों को साथ लेकर सरकार के खिलाफ धरना व प्रदर्शन करेगी। बचन सिंह आर्य ने कहा कि किसान इस देश व प्रदेश का अन्नदाता व रीढ़ की हड्डी है लेकिन सरकार धरतीपुत्र अन्नदाता की कोई सूध नहीं ले रही है।

उन्होंने कहा कि सफीदों क्षेत्र ही नहीं बल्कि पूरे हरियाणा के किसान आगजनी से दुखी हैं। जो किसान देश का पेट भरता है, उसी किसान के हालात ये हो गए है कि खेतों में आग से फसल नष्ट होने के बाद उनके पास पेट भरने तक के लिए अनाज नहीं बचा है। उन्होंने सरकार की फसल बीमा योजना को ढक़ौसला करार देते हुए कहा कि इस योजना से बड़ी-बड़ी बीमा कंपनियों को तो लाभ पहुंचा लेकिन किसान को इस योजना का रत्ती भर भी फायदा नहीं पहुंचा और आज किसान आग से हुए नुकसान का क्लेम लेने के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहा है। आज के दौर में खेती पहले ही घाटे का सौदा बनी हुई है और ऊपर से प्राकृतिक मार ने किसानों को अंदर तक हिलाकर रख दिया है। इस प्रकार की घटनाओं में उसे दोहरी मार पड़ रही है। बहुत से किसानों ने तो जमीनें ठेके पर ली हुई हैं।

Gurugram में ट्रैफिक को सुचारू बनाने के लिए बड़े बदलाव की तैयारी, ACP सतपाल ने बताए अहम प्लान
Gurugram में ट्रैफिक को सुचारू बनाने के लिए बड़े बदलाव की तैयारी, ACP सतपाल ने बताए अहम प्लान

एक तरफ तो उसने 60 हजार रूपए प्रति एकड़ तक के भाव जमीन ली और उसके बाद उस पर फसल का पूरा खर्च किया और अब जब फसल काटने का समय आया तो आग की घटनाओं ने उसे उजाडक़र रख दिया है और उसका दुखद परिणाम यह है कि आज किसान कर्ज के बोझ तले दबा हुआ है। इस मौके पर मुख्य रूप से महेंद्र सिंह पोसवाल, जसपाल सिंह पोसवाल, अतर सिंह, धर्मवीर सिंह, कर्म सिंह, सोनू पोसवाल, नंबरदार श्याम सिंह, शीशपाल सिंह, संपत सिंह, अजीत पोसवाल, सुनील कुमार, अनिल कुमार, विजेंद्र कुमार, राहुल, सूरजभान, राजेश व विक्रम सहित अन्य किसान मौजूद थे।

HSIIDC ने पुनर्वास योजना के लिए किसानों से मांगे आवेदन, 30 अप्रैल तक है मौका
HSIIDC ने पुनर्वास योजना के लिए किसानों से मांगे आवेदन, 30 अप्रैल तक है मौका

Back to top button