आयुष विभाग ने बाबा साहेब जयंती पर लगाया चिकित्सा शिविर
सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – बाबा साहब डा. भीमराव अम्बेडकर जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में आयुष विभाग हरियाणा के महानिदेशक डा. साकेत कुमार के निर्देशानुसार एवं जिला आयुष अधिकारी जींद डा. जसबीर अहलावत के मार्गदर्शन में आयुष विभाग जींद के सौजन्य से नगर के गुरु रविदास मंदिर में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में बतौर मुख्यातिथि एसडीएम मनदीप कुमार ने शिरकत की।
इस मौके पर नोडल अधिकारी डा. जयदीप, गुरु रविदास मंदिर सभा के प्रधान राजेश सोलंकी व रामकिशन सोलंकी ने मुख्यातिथि का स्वागत किया। अपने संबोधन में एसडीएम मनदीप कुमार ने कहा कि डा. भीमराव अम्बेडकर ने जाति व्यवस्था को समाप्त करने और भारत में सभी को एकसमान नागरिकता का अधिकार दिलाने के लिए उन्होंने अपना जीवन समर्पित कर दिया। डा. अम्बेडकर समाज सुधारक, स्वतंत्र भारत संविधान के निर्माता एवं अर्थशास्त्री थे। हमें उनके आदर्शों को अपनाकर अपने जीवन को आगे बढ़ाना चाहिए। उन्होंने कहा कि आयुष विभाग का उनकी जयंती चिकित्सा शिविर आयोजित करना एक प्रशंसनीय प्रयास है।
इस शिविर में आयुर्वेदिक होम्योपैथिक, योग, प्राकृतिक चिकित्सा एवं पंचकर्म विशेषज्ञों द्वारा रोगियों की चिकित्सा की गई। आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डा. रविकांत, योगा विशेषज्ञ गोविंदा व प्रजापति ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय महाविद्यालय से बहन कीर्ति ने लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया। इस शिविर में 346 रोगियों ने आयुर्वेदिक चिकित्सा, 124 रोगियों ने होम्योपैथिक चिकित्सा, 46 रोगियों ने योगा चिकित्सा व 52 रोगियों ने पंचकर्म चिकित्सा का लाभ उठाया। इस मौके पर रोगियों को दवाईयां भी मुफ्त वितरित की गई।