हरियाणा

कांग्रेस वोट जिहाद और झूठ बोलकर लोगों से वोट लेना चाहती है : सीएम सैनी

करनाल :

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सपना है कि हर भारत के लोगों के सिर पर छत हो। दस वर्षों में 4 करोड़ लोगों को घर मुहैया कराया गया और आने वाले वर्षों में 3 करोड़ मकान का लक्ष्य रखा गया है। प्रधानमंत्री मोदी की ही गारंटी है कि 50 करोड़ लोगों को बैंक में खाता खोलकर जोड़ा गया। यह बात कलामपुरा में मुख्यमंत्री नायब सैनी ने एक जनसभा में कही।

Haryana Weather: 20 अप्रैल को मौसम में हल्का बदलाव, लेकिन फिर लौटेगी झुलसाने वाली गर्मी
Haryana Weather: 20 अप्रैल को मौसम में हल्का बदलाव, लेकिन फिर लौटेगी झुलसाने वाली गर्मी

जनसभा में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री सैनी को गदा भेंट कर उत्साहवर्धन किया। कार्यकर्ताओं के उत्साह से उत्साहित मुख्यमंत्री सैनी ने कहा कि कांग्रेस ‘वोट जिहाद’ और झूठ बोलकर लोगों से वोट लेना चाहती है। अब तक वह गरीबों को सपना दिखा कर वोट लेती रही है। राहुल गांधी अपनी दादी इंदिरा गांधी और पिता राजीव गांधी की तरह गरीबों से झूठ बोल रहे हैं। इंदिरा गांधी ने गरीबी हटाओं के नारे देकर वोट लेती रही और पिता राजीव गांधी गरीबों की योजनाओं का पूरा पैसा भेजने की बात करते थे पर वह यह भी कहते थे कि एक रूपये में से 85 पैसा बंदरबांट हो जाता है। कांग्रेस ने उस 85 पैसे की खोज नहीं की। अब राहुल गांधी कहते है उन्हें सभी वोट दे वे देश से गरीबी चुटकी में मिटा देंगे पर यह कैसे संभव होगा इस पर बात नहीं करते। झूठ बोलकर राहुल बाबा वोट नहीं मिलेगा।
उन्होंने कहा कि गरीबी के प्रति असली लड़ाई प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लड़ी है। दस वर्षों में योजनाओं का सीधा लाभ गरीब,किसान और महिला वर्ग को मिला है। कांग्रेस ने लोगों को गैस के लिए तीन-तीन दिन लाईन में खड़ा किया पर पीएम मोदी ने त्वरित गति से गैस को घर तक मुहैया करवाया। मोदी सरकार ने दस वर्षों में 11.50 करोड़ घरों में महिलाओं के लिए शौचालय बनवाया। इसके अलावा 80 करोड़ लोगों को राशन भी उपलब्ध करा रहे हैं। पीएम मोदी का विजन है कोई गरीब भूखा नहीं रहे। कांग्रेस का विजन देश को हमेशा कमजोर रखने का है पर पीएम मोदी देश को विकसित भारत बनाने के लिए मजबूत और सशक्त रखना चाहते हैं। बीजेपी ने दस वर्षों में देश को तेज गति से विकास दिया है। इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता जगमोहन आनंद, संजय बठला, सरपंच रणजीत, हरपाल कलामपुरा, मेहर सिंह कलामपुरा व राजेन्द्र आर्य दादुपुर सहित अन्य मौजूद रहे।

Panipat News: पानीपत की फैक्ट्री में दिल दहला देने वाली घटना, आग में झुलस कर मरा युवक
Panipat News: पानीपत की फैक्ट्री में दिल दहला देने वाली घटना, आग में झुलस कर मरा युवक

Back to top button