हरियाणा

आरजीएसडी कॉलेज में आयोजित प्रतिभा खोज प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने बिखेरी अपनी छटा

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-

Haryana News: चंडीगढ़ MLA हॉस्टल में बम की धमकी, पुलिस ने किया तलाशी अभियान
Haryana News: चंडीगढ़ MLA हॉस्टल में बम की धमकी, पुलिस ने किया तलाशी अभियान

सीआरएसयू, जींद के के निर्देशानुसार राजीव गांधी सनातन धर्म कॉमर्स एंड साइंस कॉलेज में प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्या डा. बबीता गर्ग ने की तथा निर्णायक मण्डल की भूमिका पिंकी पुरी व रचना वत्स ने निभाई। विद्यार्थियों की छुपी प्रतिभाओं को निखारने के लिए भाषण प्रतियोगिता, कविता पाठ प्रतियोगिता, गायन प्रतियोगिता व नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मनोज भारद्वाज के भोला दे दे नोट छापन की मशीन, मिल्की के तू नहीं बोल्दी, तेरा यार बोल्दा, सुमन के बोल कोठे ऊपर कोठड़ी, शीतल के बोल माही मेरा लेके आया झांझरा दा जो, सीनू के टोक न लागज्या, सुषमा की चुडे वाली का ख्याल व अमित ने हरियाणवी रागिनी के माध्यम से श्रोताओं को झुमने के लिए मजबूर कर दिया। इसके अतिरिक्त विद्यार्थियों ने देशभक्ति व समाज की ज्वलंत समस्याओं से संबंधित कविताएं सुनाई। भाषण प्रतियोगिता में छात्र मनोज ने प्रथम, कविता पाठ प्रतियोगिता में शीतल ने, गायन ने नीलम ने नृत्य में सुमन ने प्रथम स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त सभी प्रतिभागियों को भी सम्मानित किया गया।

Ambala Blackout: हर रात 10 घंटे अंधेरा, अंबाला में युद्ध के साए में लिया गया बड़ा फैसला!
Ambala Blackout: हर रात 10 घंटे अंधेरा, अंबाला में युद्ध के साए में लिया गया बड़ा फैसला!

Back to top button