हरियाणा
आरोपों से मुकरकर शिवानी फिर हो ली पति के संग
सफीदों : महाबीर मितल
दिल्ली की बुराड़ी कालोनी से सफीदों उपमंडल के बुटानी गांव के सोमबीर के साथ 9 माह पहले शादी करके इस गांव में रह रही शिवानी ने रविवार को पहले तो अपने पति पर प्रताडऩा का आरोप लगाकर और फिर से आरोपों से मुकरकर रात में आरोपी पति के प्रति समर्पित होकर सहज ही उसके संग चली गई। उसने यह भी आरोप लगाया था कि उसकी मुंहबोली बुआ ने उसे सोमबीर को बेचकर उसकी शादी करवाई थी। उत्तरप्रदेश, झारंखड़, बिहार, आसाम, उड़ीसा व मध्यप्रदेश आदि दूरदराज के इलाकों से शादी करके इस क्षेत्र में रह रही गृहणी बनी करीब एक हजार प्रवासी विवाहिताओं में बुराड़ी के जयवीर भंडारी की बेटी शिवानी का यह अनोखा मामला था जिसमें उसे शनिवार की आधी रात में दर्द की शिकायत के साथ एक स्थानीय निजि अस्पताल में दाखिल करवाया गया। तीन माह की गर्भवती शिवानी ने अपने पति पर उसे प्रताडि़त करने, शनिवार को अलमारी में बंद करने तथा शराब पीकर मारपीट करने का आरोप लगाया, जिसकी जांच में पिल्लूखेड़ा पुलिस के कई कर्मचारी दिनभर जुटे रहे लेकिन 12वीं कक्षा तक पढ़ी तेजतर्रार इस युवा विवाहिता ने तेवर बदलते हुए पुलिस को रविवार की देर रात सपष्ट कर दिया कि उसे उसके पति से कोई शिकवा नहीं है। इस तरह पुलिस को ठेंगा दिखाकर आरोपी पति के संग हो गई शिवानी की हरकतों पर केवल पुलिसकर्मी ही नहीं बल्कि अस्पताल कर्मी व ग्रामीण भी हैरान हैं। पिल्लूखेड़ा के थाना प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि शिकायतकत्र्ता महिला ने बेवजह पुलिस का वक्त जाया किया है, जो बाद में आरोपों से मुकरते हुए अपने पति के साथ चली गई।