आर्य कन्या की नीलम ने कला संकाय में जिले में प्राप्त किया तीसरा स्थान
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित किए गए 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में आर्य कन्या महाविद्यालय की 117 छात्राओं ने मैरिट प्राप्त की, जबकि 28 छात्राओं ने प्रथम श्रेणी से परीक्षा उत्तीर्ण की। प्राचार्या उषा मित्तल ने बताया कि छात्रा नीलम पुत्री शीशराम ने कला संकाय में 485 अंक लेकर जींद जिले में तीसरा स्थान हासिल कर स्कूल का नाम रोशन किया। नैंसी व दीपशिखा ने 94.8 प्रतिशत अंक व चेष्टा ने 94.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। विज्ञान संकाय में महक गोयत ने 93.6 प्रतिशत अंक, नताशा ने 93.2 व मोनिका ने 92.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। किया। कॉमर्स संकाय में रितु व रिया ने संयुक्त रूप से 93.6 प्रतिशत अंक लेकर विद्यालय में प्रथम, ज्योति ने 92.8 अंक लेकर द्वितीय व प्रेरणा ने 92.6 प्रतिशत अंक प्राप्त करके तृतीय स्थान प्राप्त किया। शानदार परीक्षा विद्यालय प्रशासन ने नीलम को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। इस उपलब्धि पर विद्यालय प्रधान कृष्ण लाल, रमेश गर्ग, भगवान दास, इंद्रजीत आर्य, विजय आर्य, अश्विनी आर्य, नरेश चंद, अनिल आर्य, विवेक आर्य, अनुराग आर्य, आमोद कुमार, हरीश आर्य, आदित्य आर्य, योगेश आर्य, योगेन्द्र पाल व विनीत आर्य ने बधाई दी।